1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, चेक करें डिटेल्स


LTIMindtree, LTIMindtree share price, LTIMindtree dividend, LTIMindtree dividend record date, record

Photo:INDIA TV शेयरहोल्डरों को मिलेगा 45 रुपये का डिविडेंड

Dividend Stock: देश की दिग्गज इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की आईटी कंपनी LTIMindtree ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। एलटीआई माइंडट्री ने शेयर बाजार एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई को दी जानकारी में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 2.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1128.6 करोड़ रुपये रहा। आईटी कंपनी ने बुधवार को कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 1100.7 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने दर्ज किया 4602 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ने से पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनका नेट प्रॉफिट बढ़कर 4602 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 4585 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एलटीआई माइंडट्री का रेवेन्यू बढ़कर 9771 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8893 करोड़ रुपये था। कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर देबाशीष चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में वृहद आर्थिक परिवेश चुनौतीपूर्ण है। 

शेयरहोल्डरों को मिलेगा 45 रुपये का डिविडेंड

एलटीआई माइंडट्री ने बुधवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, AGM में मेंबर्स का अप्रूवल मिलने के बाद ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि एजीएम की तारीख, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और डिविडेंड की पेमेंट डेट की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी।

कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी

बुधवार को एलटीआई माइंडट्री के शेयर एनएसई पर जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए। कल कंपनी के शेयर 5.03 प्रतिशत (217.50 रुपये) की बढ़त के साथ 4537.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 4560.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 4399.90 इंट्राडे लो तक पहुंचे थे।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *