
पूजा भट्ट
बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकीली दिखती है अंदर से उतने ही संघर्षों से भरी है। यहां लोग कई कई साल मेहनत करते हैं और फिर भी सफलता नहीं मिलती। वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो कम उम्र में भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल हो जाते हैं। बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस भी रही हैं जिन्होंने महज 19 साल में ही स्टारडम का स्वाद चख लिया था। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने 25 साल की उम्र में ही नेशनल अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया था। लेकिन बाद में एक्टिंग छोड़कर ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं। आज इस एक्ट्रेस की बहन भी बॉलीवुड की सुपरस्टार है। अपने पिता के साथ किसिंग फोटो वायरल को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पूजा भट्ट हैं। पूजा भट्ट ने 1989 में अपने पिता के प्रोडक्शन की फिल्म ‘डैडी’ से बहुत कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत की थी। उस समय पूजा भट्ट की उम्र सिर्फ 17 साल थी। इस फिल्म में पूजा ने एक शराबी पिता की अलग हो चुकी बेटी की भूमिका निभाई है, जिसका किरदार अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने निभाया है। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुलभा आर्य, साक्षी भट्ट, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का दम
पूजा भट्ट ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। जिनमें से कुछ फिल्में आज भी काफी खास मानी जाती हैं जिनमें जख्म, तमन्ना, पाप, सड़क जैसी कई शानदार मूवी शामिल हैं। लगातार दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद, पूजा रातों-रात मशहूर हो गईं और 19 साल की उम्र में स्टारडम की उस ऊंचाई को छू लिया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। 25 साल की उम्र में पूजा भट्ट ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और 1998 में परेश रावल, शरद एस कपूर, मनोज बाजपेयी, अक्षय आनंद और कमल चोपड़ा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म तमन्ना बनाई। हालांकि एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमाने के बाद भी पूजा भट्ट ने बॉलीवुड छोड़ दिया।
एक्टर से डायरेक्टर बनीं पूजा भट्ट
पूजा भट्ट 2003 में फिल्म पाप से निर्देशन में डेब्यू कर चुकी हैं और अब तक बतौर डायरेक्टर 4 फिल्में हॉलिडे, धोखा, कजरारे, जिस्म 2 भी डायरेक्ट कर चुकी हैं। पूजा अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रही हैं और कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। इसके बाद भी पूजा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। हाल ही में पूजा भट्ट ने अपन जिंदगी को लेकर खुलकर बात की थी। अब पूजा भट्ट भले ही फिल्मों में एक्टिंग करते नजर नहीं आती हैं लेकिन उनकी बहन आलिया भट्ट भी बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गई हैं। आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स में गिनी जाती हैं।
पिता के साथ वायरल रही किसिंग फोटो
बता दें कि पूजा भट्ट अपने करियर के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं। पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट भी बॉलीवुड के एक दिग्गज डायरेक्ट हैं। दोनों ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था। जिसमें एक फोटो काफी सुर्खियां बटोरती रही। इस फोटो में पूजा भट्ट और महेश भट्ट किस करते नजर आ रहे हैं। कई साल पुरानी ये तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती है। पूजा और उनके पिता के रिश्ते पर भी ये फोटो कई बार सवाल उठवा चुकी है। हालांकि हाल ही में दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इसका खुलासा किया कि लोग क्या बोलते हैं उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।