
हैप्पी बर्थडे यूट्यूब
YouTube अब 20 साल का हो गया है। इस मौके पर यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स को यूट्यूब का नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। इस नए UI के आने के बाद यूजर्स को YouTube पर वीडियो स्ट्रीम करते समय नया एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसके अलावा YouTube के लिए कई नए फीचर्स भी रोल आउट किया गया है। कंपनी के सीईओ ने यूट्यूब के 20 साल पूरा होने पर यूजर्स के लिए खास मैसेज भी भेजा है।
CEO ने क्या कहा?
यूट्यूब के 20 साल पूरा होने पर YouTube CEO नील मोहन ने कहा कि 23 अप्रैल 2025 को पहली बार कोई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। एक साधारण से वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू होकर यूट्यूब ने कल्चर और हमारे वीडियो देखने के तरीके के साथ-साथ एंटरटेनमेंट क्रिएट करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है।
कब अपलोड हुआ पहला वीडियो?
YouTube पर पहला वीडियो Me at the Zoo के नाम से अपलोड किया गया था। इस 19 सेकेंड के वीडियो को इसके को-फाउंटर जावेद करीम ने सेन डैगो के चिड़ियाघर से अपलोड किया था। इस वीडियो में करीम जू में मौजूद हाथियों को दिखा रहे हैं।
YouTube के 5 बड़े माइलस्टोन
- लॉन्च के बाद से अब तक यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं।
- वहीं, यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब किड्स ने भी 10 साल पूरा कर लिया है।
- साल 2024 में यूट्यूब ने 100 मिलियन एवरेज वीडियो कमेंट्स का माइलस्टोन पूरा कर लिया है।
- पिछले साल यूट्यूब पर एवरेज डेली 3.5 बिलियन लाइक्स मिले हैं।
- यही नहीं, इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि इस पर अपलोड किए गए 300 म्यूजिक वीडियो ने एक बिलियन व्यूज वाले क्लब में एंट्री मारी है।
बदल गया UI?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के 20 साल पूरा होने पर इसके वीडियो प्लेयर के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव देखा गया है। इसमें पिल-शेप्ड मीडिया कंट्रोल्स मिलेगा, जिसमें यूजर्स प्ले या पाउज, स्किप, वीडियो चैप्टर्स, टाइमस्टैम्प समेत कई ऑप्शन देख सकेंगे। इस नए यूजर इंटरफेस को कई Reddit यूजर्स ने शेयर किया है। हालांकि, यूजर्स ने यह भी रिपोर्ट किया है कि नए वीडियो प्लेयर में वॉल्यूम कंट्रोल स्लाइडर नहीं दिया गया है।
नए फीचर्स
20 साल पूरा कर चुके वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिनमें क्रिएटर्स को कस्टमाइज्ड मल्टीव्यू एक्सपीरियंस जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को जल्द ही कमेंट्स में वॉइस रिप्लाई फीचर मिलेगा ताकि क्रिएटर्स से डायरेक्ट कन्वर्सेशन किया जा सके। वहीं, यूट्यूब जल्द ही Ask Music नाम से पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन जेनरेटर लॉन्च करने वाला है। साथ ही, प्रीमियम मेंबर्स को इस प्लेटफॉर्म में कई नए प्लेबैक कंट्रोल्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Pahalgam Attack: Fancode का बड़ा फैसला, भारत में बंद होगा पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण