ChatGPT की फिर मची धूम, Ghibli के बाद अब ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बना रहा है रंगीन


ChatGPT, photo editing with AI, how to use ChatGPT for images
Image Source : फाइल फोटो
चैटजीपीटी की मदद से आप आसानी से पुरानी फोटोज को नया लुक दे सकते हैं।

आज हम जब भी कोई फोटो क्लिक कराते हैं तो वह कलरफुल आती है लेकिन अगर अपने पापा या फिर दादा जी के समय की बात करें तो ऐसा नहीं था। हमारे दादा जी के दौर में ज्यादातर फोटो ब्लैक एंड व्हाइट ही होती थीं। अगर आपके पास अपने दादा या फिर पापा की शादी वगैरह की फोटो हैं तो आपके लिए आज की खबर काम की होने वाली है। आप सालों पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का आसानी से कलरफुल बना सकते हैं। इस काम में आपकी मदद करेगा OpenAI का ChatGPT टूल। 

ChatGPT की मदद लेकर आप ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कुछ ही सेकंड में रंगीन बना सकते हैं। OpenAI के ChatGPT का यह नया फीचर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स जमकर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स अपनी पुरानी फैमिली फोटोज को एक नया लुक देने में लगे हुए हैं। अगर आपके पास पुरानी फोटोज हैं तो आइए आपको इन्हें कलरफुल बनाने का आसान तरीका बताते हैं। 

  1. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलरफुल करने के लिए सबसे पहले आपको ChatGPT की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाना होगा। 
  2. अगर आप फोटो को नया लुक देना चाहते हैं तो सबसे पहले यह कंफर्म कर लें कि आप ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।
  3. अब आपको प्लस आईकन पर टैप करके अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को अपलोड करना होगा। 
  4. फोटो को कलरफुल करने के लिए आपको ChatGPT को एक प्रॉम्प्ट देना होगा। आप इसमें लिख सकते हैं कि – इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नेचुरल रूप से कलरफुल में बदलें जो कि असली रंगीन फोटो जैसा दिखाई दे।
  5. प्रॉम्प्ट के आधार पर चैटजीपीट कुछ ही सेकंड में आपकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कलरफुल फोटो में बदल देगा। 
  6. अब आप उस फोटो को डाउनलोड करके अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं। 

ChatGPT के Ghibli ने मचाया तहलका

आपको बता दें कि हाल ही में ChatGPT के Ghibli Style फोटो ने सोशल मीडिया में जमकर तहलका मचाया है। चैटजीपीट में Ghibli Style फोटो का फीचर आते ही सोशल मीडिया से लेकर हर जगह एनिमेटेड फोटोज की बाढ़ सी आ गई थी। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक ChatGPT के Ghibli Trend का हिस्सा बने। इस फीचर ने आते ही लोगों को इस कदर दीवाना बनाय था कि कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से कहना पड़ गया था कि थोड़ा रुक कर इसका इस्तेमाल करें, उनकी टीम लगातार काम नहीं कर सकती। ChatGPT के Ghibli Trend ने करोड़ों यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दिया है।

यह भी पढ़ें- नई आईफोन सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा iPhone 17e, लॉन्च को लेकर आई बड़ी अपडेट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *