OnePlus ने सस्ते में लॉन्च किया 16GB रैम, 6260mAh बैटरी वाला फोन, मिलेंगे iPhone 16 जैसे फीचर्स


OnePlus 13T
Image Source : ONEPLUS
वनप्लस 13T

वनप्लस ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड ने अपने इस T सीरीज वाले फोन को करीब 4 साल बाद बाजार में उतारा है। वनप्लस के T सीरीज वाला पिछला फोन 2020 में OnePlus 8T के नाम से लॉन्च किया था। वनप्लस का यह फोन 16GB रैम, 6260mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। यही नहीं, कंपनी ने इसमें iPhone 16 वाले कुछ फीचर्स भी दिए हैं, जिनमें शॉर्टकट की शामिल है।

OnePlus 13T की कीमत

OnePlus 13T को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। इस फोन को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट्स- CNY 4,499 (लगभग 52,000 रुपये) है। इसे 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।









OnePlus 13T कीमत (चीन) कीमत (भारत)
12GB रैम + 256GB CNY 3399 39,000 रुपये
12GB रैम + 512GB CNY 3599 41,000 रुपये
16GB रैम + 256GB CNY 3799 43,000 रुपये
16GB रैम + 512GB CNY 3999 46,000 रुपये
16GB रैम + 1TB CNY 4499 52,000 रुपये

OnePlus 13T के फीचर्स

OnePlus का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz तक है। वनप्लस के इस फोन की खास बात यह है कि इसमें मैटलिक फ्रेम दिया गया है। कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन में उतारा है।

यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलता है। यह  फोन बड़े 4400mm2 के ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग के साथ आता है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें अलर्ट स्लाइडर कंपनी ने नहीं दिया है। उसकी जगह शॉर्टकट की दिया गया है। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – केदारनाथ, चार धाम की यात्रा के ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रहा बड़ा Scam, सरकार ने दी चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *