RCB vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला



  • 9:41 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    यश दयाल के ओवर में आए 18 रन

    2 ओवर का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 26 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 9:36 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पहले ओवर में आए 8 रन

    एक ओवर का खेल खत्म होने राजस्थान की टीम ने 8 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी मौजूद हैं।







  • 9:32 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    राजस्थान की पारी हुई शुरू

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के तरफ से ओपन करने यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी आए हैं। वहीं आरसीबी की टीम के तरफ से गेंदबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए हैं।

     







  • 9:18 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी ने राजस्थान को 206 रनों का टारगेट दिया

    आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं और राजस्थान की टीम को 206 रनों का टारगेट दिया है। आरसीबी की टीम के तरफ से सबसे अधिक विराट कोहली 70 रन और देवदत्त पडिक्कल 50 रन बनाए हैं। वहीं राजस्थान की टीम के तरफ से 2 विकेट संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिले हैं।







  • 9:12 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    19 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर

    19 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 197 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टिम डेविड और जीतेश शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 9:04 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    18वें ओवर में आए 14 रन

    18 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टिम डेविड और जीतेश शर्मा अभी मौजूद हैं।







  • 8:59 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    17 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर

    17 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 4 विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टिम डेविड और जीतेश शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:57 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी को लगा चौथा झटका

    रजत पाटीदार के रूप में आरसीबी को टीम को चौथा झटका लगा है। उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा है।







  • 8:54 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी को लगा तीसरा झटका

    देवदत्त पडिक्कल के रूप में आरसीबी को टीम को तीसरा झटका लगा है। वह 27 गेंदों में 50 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने हैं।







  • 8:43 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    विराट कोहली हुए आउट

    विराट कोहली के रूप में आरसीबी को टीम को दूसरा झटका लगा है। वह 42 गेंदों में 70 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने हैं।







  • 8:42 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    15वें ओवर में आए 22 रन

    15 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। क्रीज पर दोनों ही प्लेयर्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। राजस्थान की टीम को दूसरे विकेट की तलाश है।







  • 8:41 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक

    आरसीबी की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल  ने 26 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।







  • 8:35 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    14 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर

    14 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल 37 रन और विराट कोहली 63 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:31 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    13वें ओवर में आए 10 रन

    13 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं। क्रीज पर दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:25 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

    आरसीबी की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 32 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।







  • 8:23 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    11वें ओवर में आए 11 रन

    11 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल 18 रन और विराट कोहली 42 रन बनाकर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:19 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    10 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर

    10 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 83 रन बनाए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली मौजूद हैं।







  • 8:13 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    वानिंदु हसरंगा के ओवर में आए 6 रन

    9 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल 5 रन और विराट कोहली 37 रन बनाकर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:09 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    8वें ओवर में आए 7 रन

    8 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 8:04 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी को लगा पहला झटका

    फिल साल्ट के रूप में आरसीबी को टीम को पहला झटका लगा है। वह 26 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने हैं।







  • 7:59 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर

    6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 59 रन बनाए हैं। क्रीज पर दोनों ही प्लेयर्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। राजस्थान की टीम को पहले विकेट की तलाश है। 







  • 7:54 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    5वें ओवर में आए 14 रन

    5 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 51 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 23 रन और विराट कोहली 21 रन बनाकर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:50 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    4 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर

    4 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:45 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    जोफ्रा आर्चर के ओवर में आए 10 रन

    3 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 28 रन बनाए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 7 रन और विराट कोहली 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:41 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    फजलहक फारूकी के ओवर में आए 7 रन

    2 ओवर का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 18 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।







  • 7:35 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    पहले ओवर में आए 11 रन

    एक ओवर का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 11 रन बनाए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली मौजूद हैं।







  • 7:30 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी की पारी हुई शुरू

    आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम के तरफ से ओपनिंग करने फिल साल्ट और विराट कोहली आए हैं। वहीं राजस्थान की टीम के तरफ से गेंदबाजी करने जोफ्रा आर्चर आए हैं।







  • 7:10 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर्स

    RCB : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
    RR : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़







  • 7:09 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    राजस्थान की प्लेइंग XI

    यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा







  • 7:08 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी की प्लेइंग XI

    फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल







  • 7:01 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    राजस्थान ने जीता टॉस

    राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।







  • 6:44 PM (IST)
    Posted by Abhishek Pandey

    हेड टू हेड रिकॉर्ड

    आईपीएल में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से आरसीबी की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि राजस्थान की टीम को 14 मैचों में जीत मिली है। वहीं दोनों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।







  • 6:21 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

    बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो सामान्य तौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। हालांकि, आरसीबी लगातार इस मैदान पर हार रही है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।







  • 6:10 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    राजस्थान का स्क्वॉड

    यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।







  • 6:00 PM (IST)
    Posted by Intern Khabar

    आरसीबी का स्क्वॉड

    फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियम लिविंगस्टन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *