अमेरिका का ट्रंप प्रशासन चीन पर लगाए गए 245 प्रतिशत टैरिफ में बड़ी कटौती करने पर विचार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाकर 50 से 65 प्रतिशत कर सकते हैं। हालांकि, चीन पर लगाए गए टैरिफ में की जाने वाली ये संभावित कटौती, बीजिंग के साथ होने वाली व्यापार वार्ता में बातचीत पर निर्भर करेगी। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुए टैरिफ वॉर के बाद बढ़े तनाव को कम करने के लिए ये बड़ा कदम उठा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप को चीन के साथ बेहतर ट्रे़ड डील का भरोसा
द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने वाइट हाउस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा, “चीन के टैरिफ 50% और 65% के बीच कम हो सकते हैं।” मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ एक बेहतर समझौते को लेकर आशावाद नजर आए, जिसके परिणामस्वरूप चीन से होने वाले इंपोर्ट पर टैरिफ में कटौती की जा सकती है। अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए 245% टैरिफ के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, “नए टैरिफ रेट इतने ज्यादा नहीं होंगे। ये कहीं भी इसके आसपास नहीं होगा। अगर चीन कोई डील नहीं करता है तो हम डील तय करेंगे।”
अमेरिका और चीन के बीच कई दिनों से चल रहा है ट्रेड वॉर
वाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, “हम चीन के साथ एक बेहतर डील करने जा रहे हैं। ये एक उचित डील होने जा रही है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत अभी भी चल रही है। बताते चलें कि 16 अप्रैल को अमेरिका ने चीन पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ पॉलिसी की घोषणा के बाद से ही दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर चल रही है। जहां एक तरफ अमेरिका ने दुनिया के तमाम देशों पर लगाए गए नए टैरिफ रेट्स पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने का ऐलान किया था, वहीं दूसरी ओर चीन पर लगातार टैरिफ बढ़ाए जा रहा था।