‘मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा, अब अंजाम भी भुगतेंगे’ कानपुर में आतंकियों को योगी आदित्यनाथ की चेतावनी


Yogi Adityanath
Image Source : X/YOGIADITYANATH
योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए आतंकियों को चेतावनी दी है। उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ दिया। अब ये परिणाम देखेंगे। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की बात भी कही। सीएम योगी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शुभम के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और पत्रकारों के साथ बात करते हुए आतंकियों को चेतावनी दी।

सीएम योगी ने कहा “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।”

आतंकियों के आकाओं को मिलेगी सजा

योगी ने कहा “हम आश्वस्त करते हैं कि जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कृत्य आतंकवादियों ने किए हैं, हिंदू मां-बहनों के सिंदूर के साथ जिस प्रकार की बर्बरता की गई है, उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”

पहलगाम में 26 लोगों की मौत

मंगलवार दोपहर जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में चार आतंकियों ने पर्यटकों पर जानलेवा हमला किया। आतंकियों ने पर्यटकों से उनकी पहचान पूछी और चुन-चुनकर गोली मारी। इस घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया। पहले उन्हें सिर झुकाने को कहा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। कई महिलाओं के सामने उनके पति को मार दिया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *