ईंट की क्वालिटी खराब हुई तो मजदूर को मार कर गाड़ डाला, पुलिस ने गड्ढे से निकाला शव


सीतामढ़ी में मजदूर की बेरहमी से हत्या।
Image Source : INDIA TV
सीतामढ़ी में मजदूर की बेरहमी से हत्या।

बिहार के सीतामढ़ी जिले में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां बस ईंट की क्वालिटी खराब होने के कारण एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। चिमनी मालिक ने मजदूर की हत्या कर के उसके शव को गड्ढे के भीतर दफना दिया है। पुलिस ने अब इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में सबकुछ।

पुलिस ने बरामद किया शव

दरअसल, ये पूरा मामला सीतामढ़ी जिले के बथनाहा का है। यहां से लापता हुए उत्तर प्रदेश के चिमनी मजदूर के गुमशुदगी की गुत्थी सुलझ गई है। सीतामढ़ी पुलिस ने गड्ढे के अंदर दफनाए गए मजदूर के शव को बरामद करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूर जितेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला था।

क्यों की गई बेरहमी से हत्या?

जानकारी के के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रायबरेली का मजदूर जितेंद्र कुमार बथनाहा प्रखंड के सहियारा थाना अंतर्गत सोमो ईंट भट्ठा में मजदूर के रूप में काम कर रहा था। काम करने के दौरान मजदूर से ईंट के निर्माण में कुछ त्रुटि हो गई। 600 ईंट की पीस खराब हो गई थी जिससे बौखलाए चिमनी मालिक विजय सिंह चिमनी के मैनेजर एवं दो अन्य लोगों ने युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी और बथनाहा थाना क्षेत्र के रुपौली रुपहारा के पास एक सूखे तालाब के पास मिट्टी में दफना दिया था।

आरोपी गिरफ्तार किए गए

पुलिस ने इस कांड का खुलास करते हुए चिमनी मालिक विजय सिंह, जेसीबी चालक राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक जितेंद्र की मां ने अपने बेटे के सकुशल बरामदगी के लिए सैयारा थाना एवं सीतामढ़ी एसपी को अभी आवेदन दिया था। इस मामले में रायबरेली के एसपी ने सीतामढ़ी एसपी से भी बात की थी जिसके बाद मामले की जांच आगे शुरू हुई थी। (रिपोर्ट: सौरभ)

ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में हुआ विवाद, महिला ने खाया कीटनाशक, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

नीट पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार, बिहार सरकार ने रखा था 3 लाख का इनाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *