दोस्त को एक्सीडेंट केस में कोर्ट से दिलवाई जमानत, घंटों बाद उसी के साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार


Dwarka Court, MDMA, drug racket, Delhi Police, arrest, Nigerian national
Image Source : X.COM/CRIMEBRANCHDP
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली: दिल्ली की द्वारका कोर्ट में अपने दोस्त के लिए जमानत देने पहुंचा एक शख्स उसी दिन अपने दोस्त और अन्य सहयोगियों के साथ 78 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने इस ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एक नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की, गौरव यादव, आयुष और नाइजीरियाई नागरिक चुक्वुनविके उर्फ डिवाइन के रूप में हुई है। इनके पास से कुल 78 ग्राम MDMA बरामद किया गया।

कोर्ट ने निकलते ही ड्रग्स की डिलीवरी देने पहुंच गए

घटना 4 अप्रैल की है, जब गौरव यादव द्वारका कोर्ट में विकास के लिए एक सड़क दुर्घटना मामले में जमानत देने पहुंचा था। कोर्ट की कार्यवाही के बाद, गौरव और विकास द्वारका के सेक्टर-12 में एक ग्राहक को MDMA की डिलीवरी करने गए। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसी दिन छापेमारी की गई, जिसमें विकास, गौरव और आयुष को 61 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया। 2 दिन बाद, यानी कि 6 अप्रैल को नाइजीरियाई नागरिक चुक्वुनविके को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 17 ग्राम MDMA बरामद हुआ।

‘एयरपोर्ट पर काम करने के दौरान लगी MDMA की लत’

क्राइम ब्रांच की उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया, ‘आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ड्रग्स सप्लायर चुक्वुनविके उर्फ डिवाइन को गिरफ्तार किया गया।’ पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में NDPS एक्ट की धारा 22(C), 25 और 29 के तहत FIR दर्ज की है। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने 2015 में पढ़ाई छोड़ दी थी और एयरपोर्ट पर काम करने के दौरान उसे MDMA की लत लग गई। बाद में वह विदेशी स्मगलर्स के संपर्क में आया और इस नशीले पदार्थ की बिक्री शुरू कर दी। गौरव, जो विकास का बचपन का दोस्त है, बाद में इस धंधे में शामिल हो गया। BBA सेकंड ईयर के छात्र आयुष ने आलीशान लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए इस गैरकानूनी व्यापार में कदम रखा।

विकास का आपराधिक इतिहास भी सामने आया

चुक्वुनविके 2021 से दिल्ली में रह रहा है और शुरुआत में उसने वित्तीय सेवाओं में काम किया। बाद में वह एक युगांडाई नागरिक जॉन के संपर्क में आया और दिल्ली में MDMA की स्मगलिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि विकास के पास से 23 ग्राम, गौरव के पास से 21 ग्राम, और आयुष व चुक्वुनविके के पास से 17-17 ग्राम MDMA बरामद हुआ। विकास का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह 2022 में NDPS एक्ट के तहत एम्फेटामाइन रखने के मामले में जेल जा चुका है और गुरुग्राम व दिल्ली में उसके खिलाफ अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में नशीले पदार्थों के नेटवर्क की और जांच कर रही है ताकि इसके अन्य सरगनाओं तक पहुंचा जा सके। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *