पहलगाम हमला: आदिल की मां बोलीं- ‘बेटा आतंकी हमले में शामिल तो उसे सख्त से सख्त सजा मिले’


Shahzida
Image Source : INDIA TV
आदिल की मां शहजीदा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में हैं। पीएम मोदी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कह चुके हैं। इधर सेना ने आतंकियों को नेस्तनाबूत करने की पूरी तैयारी कर ली है। आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान पर नकेल कसी जा रही है और सैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकी ठिकाने तबाह करने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच आतंकी आदिल की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा आतंकी हमले में शामिल है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

आदिल की मां का यह बयान देश की मूल भावना का परिचायक है, जहां हर भारतीय के लिए देश सर्वोपरि है। आरोप है कि आदिल ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली। इसके बाद वह भारत लौटा और अब उसने कायराना आतंकी हमले को अंजाम दिया है।

आदिल की मां ने क्या कहा?

इंडिया टीवी से बात करते हुए लश्कर के टॉप कमांडर और पहलगाम के मास्टरमाइंड आदिल की मां शहजादा ने कहा “कल देर रात फोर्स ने हमारे घर पर रेड की और फिर रात में एक ब्लास्ट हुआ और घर को तबाह किया। आदिल की मां ने कहा पहलगाम में टूरिस्ट पर हुआ हमला गलत है। वो बेगुनाह थे, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस हमले में जो भी अरोपी हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए।”  ये पूछे जाने पर कि अगर आपका बेटा भी दोषी हुआ तो क्या सजा मिलनी चाहिए, उन्होंने कहा उसे भी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि वो बेगुनाह लोग थे।

आदिल का घर गिराया

बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया है। माना जाता है कि आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी पहलगाम हमले में शामिल था। आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।

पहलगाम में 26 लोगों की मौत

मंगलवार (22 अप्रैल) की दोपहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। सभी मृतक पर्यटन के लिए पहलगाम घाटी गए थे। इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। बताया जाता है कि चार हथियारबंद आतंकियों ने धर्म पूछने के बाद लोगों को गोली मारी। आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने पुरुषों का धर्म पूंछकर गोली मारी। आतंकियों ने दहशत के साथ सामाजिक द्वेष बढ़ाने के लिए ऐसा किया। वहीं, सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि जहां आतंकी हमला हुआ। वह इलाका पहले पर्यटकों के लिए बंद था, लेकिन बिना केंद्र सरकार और सेना जानकारी दिए। इसे खोल दिया गया। इसी वजह से वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *