ईरान की पोर्ट सिटी बंदर अब्बास में हुआ भीषण विस्फोट, कम से कम 115 लोग हुए घायल


ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में हुआ भीषण विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP
ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में हुआ भीषण विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Explosion in Iran Port City of Bandar Abbas: ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई है। सरकारी मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। भीषण विस्फोट होने से कम से कम 115 लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया था कि विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा था कि पहले बचावकर्मी उस क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जबकि अन्य लोग साइट को खाली करने का प्रयास कर रहे थे।

कंटेनरों में हुआ धमाका

मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट शहर के राजाई बंदरगाह पर कंटेनरों में हुआ। सोशल मीडिया में आए वीडियो में काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दिया। राजाई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर यातायात को संभालता है और इसमें तेल टैंक और अन्य पेट्रोकेमिकल सुविधाएं भी हैं। 2020 में राजाई बंदरगाह को भी साइबर हमले का निशाना बनाया गया था

ईरानी अर्थव्यवस्था में है बंदरगाह का बड़ा रोल

बता दें कि, ईरान का सबसे व्यस्त और बड़ा बंदरगाह, बंदर अब्बास फारस की खाड़ी के उत्तरी तट पर स्थित है। यह बंदरगाह ईरान का मुख्य व्यापारिक केंद्र है और तेल निर्यात के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से दुनिया भर में विभिन्न वस्तुओं का निर्यात और आयात किया जाता है। यह ना सिर्फ ईरानी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक राजनीति में भी इसकी भूमिका बड़ी है। 

यह भी जानें

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब ईरान ओमान में अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता का तीसरा दौर आयोजित कर रहा है। इस वार्ता का नेतृत्व अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, लंदन में अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गया बेहूदा इशारा; देखें VIDEO

Pahalgam Terror Attack: भारत ने स्थगित की सिंधु नदी जल संधि, पाकिस्तान ने जो किया वो जानकर हंस पड़ेंगे आप

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *