
पाकिस्तानी युवक मोहम्मद फैयाज।
हैदराबाद: कश्मीर में पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद तेलंगाना पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हैदराबाद शहर, विशेष रूप से पुरानी बस्ती और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि सभी पाकिस्तानी नागरिक बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक शहर छोड़ दें। इसी बीच हैदराबाद पुलिस ने मोहम्मद फैयाज नाम के एक पाकिस्तानी युवक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
‘हालात की गंभीरता का अंदाजा नहीं था’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में काम करने वाला फैयाज अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते हैदराबाद पहुंचा था। हैदराबाद में रहने वाली उसकी पत्नी एक ब्यूटीशियन है और मौजूदा समय में अपने माता-पिता के साथ शहर में रह रही है। फैयाज की पत्नी दूसरी बार गर्भवती है, और उसके मुताबिक वह इससे खुश होकर उससे मिलने के लिए भारत आया था। पुलिस को इस बारे में जैसे ही विश्वसनीय सूचना मिली, फैयाज को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान फैयाज ने बताया कि उसका इरादा केवल अपनी पत्नी से मिलना था, और उसे देश के मौजूदा हालात की गंभीरता का अंदाजा नहीं था।
‘फैयाज से हिरासत में पूछताछ जारी है’
पुलिस ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए फैयाज से पूछताछ जारी है। फैयाज कुछ साल पहले भी नेपाल के रास्ते हैदराबाद आया था और तब भी पकड़ा गया था। तेलंगाना पुलिस ने साफ किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उसने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है, और नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में धार्मिक पहचान के बाद आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी।