
सांकेतिक फोटो
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में 800 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 मई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अप्लाई कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए कुल 897 स्टेनोग्राफर ग्रेड III के पदों को भरा जाएगा। इनमें 419 पद हरियाणा अधीनस्थ कोर्स के लिए और 478 पद पंजाब अधीनस्थ कोर्ट के लिए हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट्स कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए और मेक्सिमम 40 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता क्या है?
इस भर्ती के लिए आवेदन वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाने में पारंगत होना चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, अंग्रेजी शॉर्टहैंड राइटिंग और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट और स्प्रेडशीट टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड न करें।
पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
ये भी पढ़ें-
मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये है देश का टॉप कॉलेज