‘फुले’ या ‘ग्राउंड जीरो’ नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, साउथ सुपरस्टार ने सस्पेंस थ्रिलर से मचा दिया तहलका


Mohanlal
Image Source : INSTAGRAM
थुडारम में मोहनलाल ने शनमुघम टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म की सफलता बताती है कि उसके रिलीज होते ही कितने लोगों ने कहानी को देखा और पसंद किया। इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सिर्फ एक ने ही अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है, जिसमें दो दिग्गज कलाकार हैं। वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ और पत्रलेखा-प्रतीक गांधी की बायोपिक ‘फुले’ भी इस हफ्ते रिलीज हुईं। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर 64 साल के साउथ सुपरस्टार का दमखम देखने को मिला। ‘ग्राउंड जीरो’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन ‘फुले’ को अभिनेता के शानदार अभिनय के लिए सराहना मिली। इस बीच, इस साउथ इंडियन मलयालम फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं। उस फिल्म का नाम है ‘थुडारम’।

मोहनलाल का बैक-टू-बैक धमाका

25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘थुडारम’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की। ‘एल 2 एम्पुरान’ की शानदार सफलता के बाद मोहनलाल ने अपने फैंस को एक और तोहफा दे दिया है। 2 घंटे 43 मिनट की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर से सुपरस्टार ने थिएटर्स में एक बार फिर तहलका मचा दिया। ‘एल 2 एम्पुरान’ के बाद अब मोहनलाल का नया किरदार लोगों के बीच चर्चा में हैं। छोटे बजट में तैयार होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन से खाता खोला है। थारुण मूर्ति द्वारा निर्देशित, ‘थुडारम’ में मोहनलाल, अर्जुन अशोकन और शोभना मुख्य भूमिकाओं में हैं। बड़े पर्दे पर मोहनलाल ने कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा की ओर वापसी की है। 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ ने भारत में 106.58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। जबकि वर्ल्डवाइड यह 266.62 करोड़ तक पहुंच गई है। इसके चलते यह मलयालम सिनेमा में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म को 10 के स्केल पर 8.7 की IMDb रेटिंग मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थुडारम’ ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनिया भर में इसका कलेक्शन 11 करोड़ रुपये रहा। वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन 1 करोड़ का बिजनेस किया और कम बजट में बनी ‘फुले’ में ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की कहानी दिखाई गई है। इसने पहले दिन 21 लाख का कलेक्शन किया है।

मोहनलाल स्टारर ‘थुडारम’ की कहानी

यह फिल्म एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर है जो एक साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के इर्द-गिर्द घूमती है। शांत पहाड़ी शहर रन्नी में, साधारण टैक्सी ड्राइवर शानमुघन को सबसे ज्यादा एक चीज प्रिय है। उसकी पुरानी एंबेसडर कार। जब किस्मत उसे वह छीन लेती है तो उसे यह साबित करना होता है कि वह अपनी चीज को पाने के लिए बहुत कुछ कर सकता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *