सीमा हैदर ने PM मोदी और CM से लगाई गुहार, कहा- ‘बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं, मुझे यहां रहने दें’


Seema Haider
Image Source : SEEMASACHIN10/YT
सीमा हैदर

नोएडा: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानों को उनके देश वापस भेजने का आदेश दिया है। ऐसे में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का बयान सामने आया है और उनका कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती हैं। सीम ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा, ‘मुझे भारत में ही रहने की अनुमति दी जाए’।  सीमा हैदर का कहना है, ‘मैं बेशक पाकिस्तान की बेटी थी लेकिन अब बहू भारत की हूं’। 

सीमा हैदर क्यों आई थीं पाकिस्तान से भारत?

सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और फिर यहां आकर सचिन से शादी रचा ली थी। सीमा ने ये भी दावा किया कि वह सचिन से शादी के बाद हिंदू धर्म को अपना चुकी हैं। सचिन और सीमा यूपी के गौतम बुद्ध नगर में रहते हैं। 

सीमा का क्या कहना है?

सीमा ने शुक्रवार शाम को इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में कहा, ‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से यही गुहार लगाना चाहूंगी कि मैं इनकी शरण में हूं, मैं इनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं। मुझे यहां रहने दिया जाए।’

सीमा के वकील का सामने आया था बयान

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने हालही में कहा था, ‘सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से विवाह किया और हालही में उनकी बेटी भारती मीना को जन्म दिया। उनकी नागरिकता अब उनके भारतीय पति से जुड़ी हुई है, इसलिए केंद्र का निर्देश उन पर लागू नहीं होना चाहिए।’

मीडिया से बात करते हुए वकील एके सिंह ने कहा, ‘केंद्र का आदेश केवल उन लोगों पर लागू होता है जिनके पास वर्तमान में पाकिस्तानी नागरिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका मामला अलग है, क्योंकि यह पहले से ही आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा जांच के अधीन है।’

वकील एके सिंह ने कहा, ‘सीमा भारत में हैं और वह भारतीय हैं। शादी के बाद एक महिला की राष्ट्रीयता उसके पति की राष्ट्रीयता से तय होती है। मैंने उनकी ओर से भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक याचिका भी दायर की है। वह जमानत पर बाहर हैं और जेवर कोर्ट द्वारा निर्धारित शर्तों का पूरी तरह से पालन कर रही हैं, जिसमें ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने ससुराल वालों के घर से बाहर न निकलना भी शामिल है।’ (इनपुट: भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *