Pahalgam attack Live: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन सीमा पर गोलीबारी की, कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सेना का एक्शन जारी


Terrorist house blast
Image Source : INDIA TV
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घर उड़ाए

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक करने के बाद तय किया है कि सिंधु नदी का एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद से पाकिस्तान के नेता बौखलाए हुए हैं और बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर अमेरिका सहित सभी बड़े देशों ने कायराना आतंकी हमले की निंदा की है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह उम्मीद भी जताई है कि भारत और पाकिस्तान इस मुद्दे को आपस में सुलझा लेंगे।

भारतीय सेना ने शुक्रवार को एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। इसके साथ ही कश्मीर में आतंकियों के घरों की तलाशी के बाद उनमें विस्फोट कर उन्हें उड़ाया जा रहा है। इससे आतंकियों के नेटवर्क पर असर पड़ेगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *