
गोविंदा ने 1986 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
गोविंदा एक समय पर बॉलीवुड के टॉप स्टार हुआ करते थे। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग, शानदार डांस मूव्स से लेकर अपने अंदाज तक के जरिए दर्शकों को एंटरटेन किया और उनके दिलों पर छाप छोड़ने में सफल रहे। गोविंदा को उनके फैंस ‘ची ची’ के नाम से भी जानते हैं। सुपरस्टार ने ‘इल्जाम’ से अपना डेब्यू किया था, जो 1986 में रिलीज हुई थी। गोविंदा की पहली ही फिल्म हिट साबित हुई और वह स्टार बन गए। पहली ही फिल्म के साथ वह घर-घर में मशहूर हो गए। गोविंदा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन इसके बाद भी दर्शक उन्हें आज भी स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। लेकिन, क्या आप उस अभिनेता के बारे में जानते हैं, जिन्हें गोविंदा अपना गुरु मानते थे?
जी हां, बॉलीवुड में एक एक्टर ऐसा है, जिसे गोविंदा अपना गुरु मानते थे और इनका नाम सुनते ही बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म साइन कर दिया करते थे। यही नहीं, गोविंदा की पत्नी सुनीता भी इस एक्टर को खूब पसंद करती थीं और इनकी तस्वीर अपने कमरे में लगाया करती थीं। गोविंदा ने इस एक्टर को अपना गुरु माना और इनका नाम सुनकर कई फिल्में साइन कीं। चलिए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं।
धर्मेंद्र के फैन थे गोविंदा
एनडीटीवी के अनुसार, गोविंदा हमेशा से दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसक रहे हैं और अक्सर धर्मेंद्र (धरम जी) जैसे शीर्षक वाली फिल्में चुनते थे। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, “यह सब शोला और शबनम से शुरू हुआ, जो हिट रही और उसके बाद उनकी (धरम जी की) फिल्म का नाम फिर से ‘आंखें’ रखा गया। यह लंबे समय तक चलता रहा, मेरा मानना है कि कोई फिल्म हिट है या फ्लॉप, यह बहुत हद तक फिल्म के टाइटल से तय होता है।” इसलिए गोविंदा अक्सर धर्मेंद्र को बड़ा स्टार मानते थे। इतना ही नहीं, गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने कमरे में धर्मेंद्र की तस्वीरें रखती थीं।
गोविंदा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ 1987 में फिल्म दादागिरी में काम किया था
गोविंदा ने इन फिल्मों में धर्मेंद्र संग किया काम
बता दें, गोविंदा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ 1987 में आई फिल्म ‘दादागिरी’ में काम किया था। इसके बाद गोविंदा और धर्मेंद्र ने ‘लोहा’, ‘जुल्म हुकूमत’, ‘रखवाले’, ‘कौन करे कुर्बानी’, ‘सच्चाई की ताकत’ और ‘लाठी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया। गोविंदा ने अपने अब तक के करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। वहीं धर्मेंद्र की बात करें तो ही मैन ने अपने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था, जो जुलाई 2023 में रिलीज हुई थी।