
राखी सावंत
राखी सावंत पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से बेहद आहत हैं, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। एक्ट्रेस-मॉडल ने तब से सोशल मीडिया पर इस बर्बर कृत्य की निंदा करते हुए कई पोस्ट किए हैं। रविवार, 27 अप्रैल को राखी ने बुर्का पहना और एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने फैंस से हिंदू-मुस्लिम विभाजन को रोकने का आग्रह किया। ‘मैं हूं ना’ की एक्ट्रेस ने भारतीयों से कश्मीर पर्यटन को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया और प्रशंसकों से वादा किया कि वह अपनी अगली छुट्टी जम्मू कश्मीर की वादियां के बीच मनाएगी।
मुसलमान-हिंदू का घर है भारत
राखी सावंत ने अपने वीडियो संदेश की शुरुआत सभी से धर्म आधारित विभाजन को रोकने का आग्रह करते हुए की। कहा, ‘हम सब एक हैं। हमारे हिंदुस्तान से मुसलमान को कोई निकल नहीं सकता। जितना भारत हिंदुओं का है, उतना मुसलमानों का है। हिंदू-मुस्लिम ना करो। बच्चे ना बनो, बड़े बन जाओ। रहम करो खुदा पर। खुदा को कितना दर्द हो रहा है कि इनको मैंने बनाया, ये सारे मेरे बच्चे हैं। क्यू लड़-मर रहे हैं? क्या चाहिए इन्हें?’ एक्ट्रेस ने इसके बाद अपने प्रशंसकों को बताया कि उनका अगली वेकेशन डेस्टिनेशन कश्मीर है। एक्ट्रेस ने आग कहा, ‘मैं, अगला मेरा वेकेशन, कश्मीर में करूंगी। हम सबका फर्ज बनता है कि हम सब कश्मीर जाएंगे। हमारा नेक्स्ट वेकेशन कश्मीर में होना चाहिए।’ सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने जहां राखी सावंत की बोल्डनेस की सराहना की, वहीं कुछ ने उन्हें वीडियो के लिए ट्रोल भी किया।
राखी सावंत ने लोगों से की ये मांग
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कश्मीर हमारा है और कश्मीर के लोग हमारे भाई-बहन हैं। वो हमारा पर्यटन है। छुट्टियां मनाने हम सब वहीं जाएंगे। कसम खा लो। इंडिया के बाहर नहीं जाएंगे। मैं जाउंगी कश्मीर, क्या आप मेरा साथ देंगे? हिंदुओं और मुसलमानों को मत बांटो।’ राखी ने अपने वीडियो के अंत में वादा किया कि अगर कोई भारतीय कश्मीर जाने की योजना बनाता है तो पूरा बॉलीवुड उसका समर्थन करेगा। राखी सावंत ने कहा, ‘उन सब ने अपनी जान देकर भी हमें बचाया है। जिस तरह जवान अपनी जान देकर अपने देश को बचाते हैं, कश्मीरियों ने भी अपनी जान देकर हमें बचाया है। भाईयों, डरो मत। हम सब जाएंगे। मैं चलूंगी आपके साथ। कौन-कौन आएगा मेरे साथ? मैं आप सब के साथ चलूंगी कश्मीर। पूरा बॉलीवुड चलेगा आप सबके साथ कश्मीर।’