
पोस्ट के चलते ट्रोल हुए दीपिका-शोएब
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को गुस्से से भर दिया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस हमले को लेकर गुस्से में हैं। पहलगाम में हुए हमले के बाद एक टीवी कपल है, जो काफी ट्रोल हो रहा है। ये टीवी कपल कोई और नहीं बल्कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हैं। दीपिका कक्कड़ हाल ही में अपने पति शोएब इब्राहिम और बच्चे के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गई थीं। आतंकी हमले के एक दिन पहले तक शोएब-दीपिका भी पहलगाम में ही थे, जिसे लेकर शोएब ने एक पोस्ट शेयर किया था और इसके चलते वह ट्रोल्स से घिर गए। अब उन्होंने इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है।
ट्रोल्स के निशाने पर शोएब-दीपिका
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग लगातार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को ट्रोल कर रहे थे क्योंकि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ठीक होने की जानकारी देते हुए इस पोस्ट में अपने नए व्लॉग का भी जिक्र कर दिया था। शोएब के पोस्ट को देखने के बाद कुछ यूजर उन पर भड़क उठे और आरोप लगाए कि इस सेंसेटिव परिस्थिति में भी वह अपने व्लॉग को प्रमोट कर रहे हैं। लगातार ट्रोलिंग के बाद भी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने मामले पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इसके बारे में बात करने का फैसला लिया है।
पहले हमले की पूरी जानकारी नहीं थी- शोएब
हाल ही में शोएब इब्राहिम ने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह इस हमले, अपने पोस्ट और ट्रोलिंग को लेकर बात करते दिखे। यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने कहा- ‘जब हम दिल्ली में लैंड हुए तब तक हमे इस मामले की पूरी जानकारी नहीं थी। हमें 2-3 लोगों के मरने की खबर पता चली थी। हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये मामला इतना भयानक होगा। जब हमने वीडियो देखे, न्यूज देखी तब पता चला कि ये कितना भयानक है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखे तो होश ही उड़ गए।’
मुझे पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं लोग- शोएब
शोएब आगे कहते हैं- ‘मैंने इस हमले की जानकारी के बाद अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, क्योंकि मैं अपने व्लॉग को प्रमोट नहीं कर रहा था। लेकिन, उस पोस्ट के बाद से हमें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। मेरी पत्नी को बुरी बातें बोल रहे हैं। लोग मुझसे कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ। कुछ लोग, जो हमारे फॉलोअर नहीं हैं वो भी हमें ट्रोल कर रहे हैं। एक बार के लिए तो मेरी रूह ही कांप गई। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि शख्स किसी भी मुल्क का हो उसे इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए। इस साजिश साजिश के पीछे के लोगों को दर्दनाक मौत मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों को जिंदा जला देना चाहिए।’