पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ‘देश चुप नहीं बैठेगा, तुमने ISIS की तरह काम किया’


Asaduddin Owaisi
Image Source : ANI
ओवैसी

परभणी: महाराष्ट्र के परभणी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है। उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा। चाहें कोई भी सरकार हो, हमारी जमीन पर हमारे लोगों को मारकर और धर्म के आधार पर उन्हें निशाना बनाकर आप किस ‘दीन’ की बात कर रहे हैं?’

ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, ‘आपने आईएसआईएस की तरह काम किया है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं। हम कश्मीरियों पर शक नहीं कर सकते।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *