बड़ा अजूबा! प्रभसिमरन सिंह ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय


प्रभसिमरन सिंह
Image Source : AP
प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गया। मैच में पंजाब किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 49 गेंद खेलते हुए कुल 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनकी वजह से ही टीम 200 रनों के स्कोर को पार कर पाई।

IPL में एक ही टीम से खेलते हुए पूरे किए 1000 रन

मैच में दमदार अर्धशतक जड़ते ही 24 साल के प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह पहले ऐसे अनकैप्ड भारतीय प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हुए 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं वह आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले कुल तीसरे अनकैप्ड भारतीय प्लेयर बने हैं। उनसे पहले मनन वोहरा और राहुल तेवतिया ऐसा कर चुके हैं। लेकिन मनन और तेवतिया ने आईपीएल में चार-चार टीमों से क्रिकेट खेला है। (अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी वह है, जिसने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हो)

आईपीएल में लगा चुके हैं एक शतक

प्रभसिमरन सिंह साल 2019 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने अब तक सारे सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेले हैं। उन्होंने कुल 43 मुकाबले खेलते हुए 1048 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। पिछले कुछ सालों से वह पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में दिखा चुके दम

प्रभसिमरन सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1433 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पांच शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 43 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 1538 रन जड़े हैं।

IPL में चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है और तीन मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 0.177 है। 11 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *