
रवीना टंडन के साथ राखी विजान।
रवीना टंडन बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं। 90 के दशक में वह फिल्मी दुनिया पर राज करती थीं। एक समय था जब हर बड़ा फिल्म निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था। अब उनकी बेटी राशा थडानी भी अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं और बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटी हैं। लेकिन, क्या आप रवीना टंडन की एक्स भाभी को जानते हैं? रवीना की एक्स भाभी कोई और नहीं बल्कि जानी-मानी टेलीविजन एक्ट्रेस राखी विजान हैं। राखी विजान ने 2004 में अभिनेत्री के भाई राजीव टंडन से शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी 6 साल भी नहीं टिक पाई और दोनों 2010 में अलग हो गए। अब राखी विजान ने अपने तलाक और तलाक के दौरान रवीना के व्यवहार पर खुलकर बात की है।
राखी विजान मीडिया से क्यों रहती हैं दूर?
राखी विजान ने बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में राजीव टंडन संग अपने तलाक की वजह और रवीना टंडन संग बॉन्डिंग पर खुलकर चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वह आखिर मीडिया से दूर क्यों रहती हैं। कृष 3 और गोलमाल रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम करने वालीं राखी विजान ने रवीना और उनके भाई संग अपने रिश्ते पर क्या कहा, चलिए जानते हैं।
रवीना टंडन के साथ था बहन जैसा रिश्ता
राखी विजान ने बातचीत के दौरान बताया कि वह मीडिया से इसलिए दूर रहती हैं, क्योंकि अक्सर राजीव टंडन संग उनके तलाक का जिक्र होता है और इसके साथ-साथ रवीना टंडन का नाम भी घसीट लिया जाता है। उन्होंने साफ किया कि रवीना संग उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है। दोनों के बीच बहनों जैसा प्यार था, दोनों साथ में खूब मस्ती करती थीं और हर मौके पर एक-दूसरे का साथ देती थीं। इसी दौरान राखी ने बताया कि जब उन्होंने राजीव टंडन संग तलाक का फैसला लिया, इस दौरान भी रवीना उनके साथ खड़ी रहीं और उनकी मदद की।
राजीव के बारे में राखी ने कही ये बात
राखी कहती हैं- ‘मैंने जिस व्यक्ति से शादी की थी, वह एक अच्छे इंसान हैं। हमने इसे सफल बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब यह सफल नहीं हुआ, तो हमने अलग होने का फैसला किया। इसका रवीना टंडन, उनकी मां या उनके पिता से कोई लेना-देना नहीं है। यह दो व्यक्तियों के बीच का मामला है। इसमें कोई विवाद नहीं है।’
रवीना या उनके परिवार के संपर्क में नहीं हैं राखी विजान
2022 में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राखी विजान ने खुलासा किया था कि उन्होंने तलाक के बाद अपने काम से थोड़ा ब्रेक लिया था, क्योंकि उन्हें अपनी टूटी हुई शादी से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए था। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि वह अपने पूर्व पति राजीव और पूर्व ननद रवीना के संपर्क में नहीं हैं। राखी के करियर की बात करें तो वह कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई 1995 में पॉपुलर टीवी शो ‘हम पांच’ ने, जिसमें ‘स्वीटी’ का रोल निभाकर घर-घर में छा गई थीं।