27,000 रुपये तक गिर जाएगी सोने की कीमत, दुनिया की इस बड़ी कंपनी ने किया दावा, बताई ये वजह


Gold price

Photo:FILE सोने की कीमत

सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिन में सोना जरूर सस्ता हुआ है लेकिन अभी भी यह काफी महंगा है। इसके चलते बहुत सारे लोग शादियों के सीजन में भी सोने की ज्वैलरी खरीद नहीं पा रहे हैं। हालांकि, अब एक अच्छी खबर है। इस साल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 99 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से टूटकर 70,000 रुपये तक पहुंच सकता है। यानी सोना करीब 27 हजार रुपये सस्ता हो सकता है। 

सोने के खनन कार्यों में लगी दुनिया की बड़ी कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटाली नेसिस ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। सॉलिडकोर के सीईओ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 12 महीनों के भीतर कीमतें गिरकर $2,500 पर आ जाएंगी। सोने का दाम अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3,319 प्रति औंस है। 

25% गिरावट आ सकती है इस साल

ऐसे में नेसिस के अनुमान के मुताबिक, सोने की कीमतों में करीब 25% गिरावट आ सकती है। यानी भारतीय मार्केट में सोने का रेट टूटकर 70 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच सकता है। नेसिस का मनना है कि सोने की कीमत में यह रिकॉर्ड तेजी ओवर रिएक्शन के कारण है। दुनिया के हालात ठीक होते ही सोने में बड़ी गिरावट आएगी। हालांकि, यह पहले के स्तर पर नहीं पहुंचेगा। 

महिलाओं की चिंता बढ़ी 

सोने के दाम में अभूतपूर्व वृद्धि ने न केवल बाजार को चौंकाया है बल्कि आम लोगों की जेब पर भी गहरा असर डाला है और शादियों के सीजन में महिलाओं की चिंता बढ़ा दी है। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम में जब सोने की खरीदारी हर भारतीय घर की प्राथमिकता होती है, ऐसे समय में इस कीमती धातु की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल ने मध्यमवर्गीय परिवारों को झटका दिया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा की रुपा ने बताया, “नवंबर में बेटी की शादी है और अचानक सोने के दाम इतने बढ़ गए है कि कुछ समझ ही नहीं आ रहा है। अब शादी के लिए सोने की खरीदारी कैसे होगी?” त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में गहनों की खरीद महिलाओं की प्राथमिकता में शामिल रही है। बढ़ती कीमतों के बावजूद कई महिलाएं मानती हैं कि बिना सोने के गहनों के, ऐसे मौके अधूरे लगते हैं। 

22,650 रुपये महंगा हुआ 

बीते वर्ष दिसंबर से सोना अबतक लगभग 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 29 प्रतिशत महंगा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिटर्न के हिसाब से सोने का प्रदर्शन शेयर और बॉन्ड दोनों से बेहतर रहा है। दिल्ली के ही पालम में रहने वाली साधना कथूरिया कहती हैं ‘‘अपने पति की मौत के बाद मैंने नौकरी की और अपने दो बच्चों का पालन पोषण किया। बेटी की शादी पिछले साल हुई। मेरे दामाद कनाडा में हैं, बेटी को भी वहीं काम मिल गया। अब बेटे की शादी नवंबर में है। कनाडा में 22 कैरेट सोना करीब 86000 रुपये प्रति दस ग्राम है। सोच रही हूं कि बेटी दामाद को पैसे भेज कर बहू के लिए कनाडा से कुछ मंगा लूं।’’ 

दाम पूछकर लौट रहे हैं लोग

दिल्ली के मयूर विहार स्थित उर्मिला ज्वेलर्स के सोनार सोनू सोनी ने  कहा, “हम दशकों से इस कारोबार में हैं, लेकिन पहली बार है जब ग्राहकों की आंखों में खुशी से ज्यादा उलझन दिख रही है। पहले लोग गहनों की डिजाइन देखते थे, अब सिर्फ दाम पूछकर लौट रहे हैं। हमें डर है कि ये भाव ऐसे ही रहे तो छोटे दुकानदारों का टिकना मुश्किल हो जाएगा और धंधा मंदा पड़ जाएगा।” 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *