LSG vs MI: दोनों टीमों के पास टॉप-4 में आने का सुनहरा मौका, ऐसी हो सकती है Playing 11


ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या
Image Source : GETTY
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीजन में पहले एक मैच खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 12 रनों से जीत हासिल की थी। मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत हैं। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

मुंबई और लखनऊ के हैं बराबर अंक

अभी प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के 10-10 अंक हैं। मुंबई इंडियंस की टीम (0.673 नेट रन रेट) पांचवें नंबर पर है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम (माइनस 0.054) छठे नंबर पर है। आज जो भी टीम ये मैच जीतेगी। वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। उसके 12 अंक हो जाएंगे।

शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने लगातार पिछले चार मैचों में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। वहीं टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को चांस मिल सकता है। मिचेल सेंटनर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लखनऊ की बल्लेबाजी में है धार

एडन माक्ररम और निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटिंग ऑर्डर की धुरी हैं। समय-समय पर आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने अच्छी पारियां खेली हैं। अब्दुल समद निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं। शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव और आवेश खान की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वहीं रवि बिश्नोई को भी चांस दिया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर: विग्नेश पुथुर

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिसं यादव, अब्दुल समद। 

इम्पैक्ट प्लेयर– दिग्वेश राठी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *