
MI vs LSG
आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमों की बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन लगभग एक जैसा रहा है। मुंबई और लखनऊ दोनों ने अब तक 9-9 मुकाबले खेले हैं। जहां दोनों ही टीमों को 5-5 मैचों में जीत मिली है। मुंबई की टीम 10 अंकों के साथ पांचवें और लखनऊ की टीम 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले हम आपको बताएंगे कि, MI vs LSG मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
MI vs LSG: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। हालांकि इस सीजन स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिली है। 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला दिन में खेला जाएगा, ऐसे में एक बार यहां पर स्पिनर्स की भूमिका अहम हो सकती है। इस मैदान पर पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 176/5 का स्कोर बनाया था, जिसे मुंबई ने मात्र 15.1 ओवर में बेहद आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।
वानखेड़े स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
- मैच- 120
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 55
- टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 65
- टॉस जीतकर जीते गए मैच- 63
- टॉस हारकर जीते गए मैच- 57
- हाईएस्ट स्कोर- 235/1
MI vs LSG: मुंबई का वेदर रिपोर्ट
27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान धूप खिली रहेगी। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि उमस 65 प्रतिशत रहेगी। इसका मतलब है कि प्लेयर्स गर्मी से परेशान रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है, ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Orange Cap के टॉप-10 में युवा खिलाड़ी की धांसू एंट्री, शुभमन गिल बाहर; जानें पहले नंबर पर कौन?
इस गेंदबाज के सामने फूल जाते हैं ग्लेन मैक्सवेल के हाथ-पांव, 8 पारियों में 5 बार भेज चुका है पवेलियन