
गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर ने हाल ही में अपनी जिंदगी में तीसरी बार प्यार की एंट्री की बात कबूल की थी। आमिर ने अपने जन्मदिन पर दुनिया के सामने अपनी जिंदगी में गौरी स्प्रैट के होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद से वह लगातार गौरी के साथ स्पॉट हो रहे हैं। इस बीच आमिर खान का एक नया वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में सुपरस्टार को एक बार फिर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ देखा जा सकता है और खास बात तो ये है कि इस दौरान सुपरस्टार के बड़े बेटे जुनैद भी उनके साथ नजर आए।
गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे आमिर
आमिर खान इस वीडियो में गर्लफ्रैंड गौरी स्प्रैट और बेटे जुनैद खान के साथ अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर के बाहर नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो के बाद इंटरनेट यूजर भी इस परप्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पाए। कई यूजर्स ने वीडियो पर रिएक्शन दिया। किसी ने हैरानी जाहिर की तो किसी का कहना था कि सुपरस्टार की फैमिली में उनके नए रिश्ते को लेकर कोई समस्या नहीं है, तभी तो वह बेटे के साथ अपनी एक्स वाइफ के घर पहुंचे हैं।
आमिर-गौरी के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर के बाहर देख एक यूजर ने कमेंट किया- ‘क्या अनोखा परिवार है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘आमिर खान, अब तो रुक जाइये।’ ऐसे ही कमेंट्स वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान, गौरी के साथ स्पॉट हुए हों। पिछले दिनों आमिर खान, शिखर धवन के घर भी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ ही पहुंचे थे। इस दौरान भी आमिर और गौरी के साथ जुनैद नजर आए थे।
बर्थडे पर आमिर ने की थी रिश्ते की पुष्टि
बता दें, आमिर खान ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया था कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार मुंबई में साथ देखा गया था। अपने जन्मदिन पर गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए कहा- ‘मुझे लगा कि आप सबको उनसे मिलाने का ये एक अच्छा मौका है। फिर हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा। वह बैंगलोर से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मुंबई में थीं और हम संयोग से मिले। हम कॉन्टैक्ट में रहे और अब हम साथ हैं। ये सब संयोग से अपने आप ही होता गया।’