कार्तिक आर्यन की हीरोइन के घर आई खुशखबरी, बेबी गर्ल के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने लुटाया प्यार


Sreeleela
Image Source : INSTAGRAM
श्रीलीला ने बेबी गर्ल के साथ शेयर की फोटो

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस जल्दी ही कार्तिक आर्यन के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगी। इस बीच श्रीलीला एक और वजह से सुर्खियों में हैं। यहां हम उनकी फिल्म या किसी गाने की बात नहीं कर रहे, बल्कि ये बात उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। दरअसल, हाल ही में श्रीलीला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक बेबी गर्ल के साथ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने घर आई खुशखबरी के बारे में फैंस को बताया है। श्रीलीला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

श्रीलीला के घर नन्ही परी की एंट्री

श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर इस बच्ची के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में वह इस क्यूट सी बच्ची पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। श्रीलीला बच्ची के गाल पर किस कर रही हैं और एक अन्य तस्वीर में वह प्यार भरे अंदाज में बच्ची के साथ पोज कर रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘घर में एक और नया सदस्य जुड़ गया। हमारे दिनों में आपकी एंट्री हो गई है।’ श्रीलीला के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए प्यार लुटा रहे हैं।

श्रीलीला का पोस्ट

श्रीलीला के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘घर में नए सदस्य की एंट्री मुबारक हो। बहुत ही क्यूट।’ एक और यूजर लिखता है- ‘आप दोनों ही बहुत क्यूट हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत प्यारी है। भगवान बुरी नजर से बचाए।’ वहीं कुछ यूजर्स ने अभिनेत्री के पोस्ट पर हार्ट इमोजी के जरिए प्यार बरसाया है।

कार्तिक आर्यन संग बॉलीवुड डेब्यू

श्रीलीला की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री पिछले दिनों ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में थीं। वहीं अब वह जल्दी ही हिंदी सिनेमा में भी कदम रखने को तैयार हैं। श्रीलीला अनुराग बसू की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, उनके और कार्तिक के अफेयर की भी चर्चा शुरू हो गई है। पिछले दिनों कार्तिक, श्रीलीला के फैमिली फंक्शन में भी पहुंचे थे, जिसके बाद दोनों की डेटिंग रूमर्स और तेज हो गईं।

श्रीलीला ने दो बच्चे लिए हैं गोद

श्रीलीला ने कन्नड़ फिल्मों से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। कन्नड़ फिल्मों के अलावा वह तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्टिंग ही नहीं श्रीलीला डांस में भी माहिर हैं। वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं और इन सबके साथ उन्होंने अपनी एमबीबीएस डिग्री भी पूरी कर ली है। श्रीलीला ने 2022 में 21 साल की उम्र में अनाथ आश्रम से दो बच्चे भी गोद लिए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *