
कुक दिलीप के साथ मलाइका के घर पहुंचीं फराह खान
फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने जब से अपने कुकिंग व्लॉग बनाने शुरू किए हैं उनके कुक दिलीप की भी चांदी हो गई है। उनका कुक काफी पॉपुलर हो चुका है। आम लोग ही नहीं टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी दिलीप के फैन हो गए हैं। फराह खान के साथ दिलीप की मसखरी को भी काफी पसंद किया जाता है। दिलीप जिस तरह से फराह को जवाब देते हैं और अपनी बातें मनवाते हैं, उसे देखने के बाद हर किसी के बीच उनकी चर्चा है। अब अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह अपने कुक के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचीं। मलाइका और फराह दोनों ने ये वीडियो अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
कुक दिलीप के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचीं फराह खान
शेयर किए गए वीडियो में फराह खान और मलाइका अरोड़ा मदरहुड से लेकर डांस तक, कई मुद्दों पर बातचीत करती दिखीं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप भी हमेशा की तरह उनके साथ ही नजर आए। वीडियो में मलाइका और उनकी मां फराह के लिए फिश करी बनाती हैं और दिलीप इसमें उनकी मदद करते हैं। मलाइका के बेटे अरहान आते हैं और दिलीप को ग्रीट करते हैं। अरहान की लंबाई देखकर दिलीप हैरान रह जाते हैं और अरहान दिलीप की टी-शर्ट देखकर।
दिलीप की टी-शर्ट पर मलाइका की तस्वीर
दरअसल, फराह के कुक दिलीप ने इस दौरान एक बेहद खास टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें मलाइका और शाहरुख के हिट सॉन्ग ‘छैया-छैया’ का एक सीन था। दिलीप, मलाइका के साथ योग भी करते हैं। इसी बीच खाना बनकर भी तैयार हो जाता है। जैसे ही सब खाना खाने बैठते हैं, मलाइका फराह खान के कुक दिलीप को भी उनके साथ बैठकर खाने को कहती हैं। ये सुनकर दिलीप शर्माने लगते हैं और दूर जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मलाइका उन्हें अपने साथ बैठाती हैं और कहती हैं कि वह भी उन सबके साथ ही खाना खाएं।
फैंस ने की मलाइका की तारीफ
मलाइका का दिलीप को लेकर यह भाव देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए मलाइका की नेक दिली की तारीफ की। किसी ने उन्हें दयालु बताया तो किसी ने साफ दिल का इंसान। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘अरहान और मलाइका बहुत प्यारे हैं और दिलीप के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था।’ एक अन्य ने लिखा- ‘मलाइका बहुत ही अच्छी इंसान हैं। उन्होंने जिस तरह बिना किसी झिझक के दिलीप को डाइनिंग चेयर पर बैठाने की कोशिश की, वह तारीफ के काबिल है।’ एक और लिखता है- ‘दिलीप का आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है।’