बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, खासियत जानकर कहेंगे-अरे वाह!


बिहार चुनाव में होगा खास ईवीएम का प्रयोग
Image Source : FILE PHOTO
बिहार चुनाव में होगा खास ईवीएम का प्रयोग

कुछ ही महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं। इस बार के चुनाव में बहुत कुछ खास होगा लेकिन सबसे खास होगा इस बार नई ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। इसके लिए जल्द ही बिहार के कई जिलों को EVM मशीन भी मिलने वाली है। अब बिहार में चुनाव कराने को लेकर कर्मियों का सत्यापन किया जा रहा है और जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी विभागों को कर्मियों की सूची भेजी गई है। निर्वाचन कार्यालय को उन सभी का सत्यापन करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा गया है।

एम-3 ईवीएम की क्या है खासियत​

एम-3 ईवीएम अत्याधुनिक तकनीक से लैस ईवीएम है और बिहार चुनाव के मद्दे नजर 21 मई तक इसके मिलने की संभावना है। इसके बाद 25 मई से फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू हो जाएगी। करीब एक माह तक 25 इंजीनियर्स मिलकर इसका कार्य को करेंगे। इस ईवीएम की विशेषता जानकर आप भी खुश हो जाएंगे और वो ये है कि अगर इससे छेड़छाड़ किया गया या इसका एक भी स्क्रू खोला तो यह निष्क्रिय हो जाएगा। अब आगामी विधानसभा चुनावों में इसी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय ने मांगी है डिटेल्स

निर्वाचन कार्यालय की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव के दौरान ही चुनाव कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से यह भी पूछा गया है कि ऐसे कर्मी जो चुनाव कार्य में हिस्सा लेंगे वो अभी कहां पदस्थापित हैं, क्या वे कार्य कर रहे हैं अथवा रिटायर हो चुके हैं। इसके साथ यह भी पूछा गया है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। इस तरह से कर्मियों के संबंध में कई तरह की रिपोर्ट मांगी गई है। इस तरह से चुनाव के लिए तैयारी अब शुरू हो गई है।
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *