यूरोप के कई देशों में बिजली गुल… फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में ब्लैकआउट; ठप हुई मेट्रो और हवाई सेवाएं


spain blackout
Image Source : AP
स्पेन में ब्लैकआउट

यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट हो गया है। फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में बिजली सप्लाई ठप हो गई। खबर ये भी है कि बिजली कटने से हवाई और मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। बिजली क्यों कटी, फिलहाल इसकी वजह की जांच की जा रही है। लेकिन साथ ही ये माना जा रहा है कि ये एक साइबर हमला भी हो सकता है।

बता दें कि यूरोप में इससे पहले भी छोटी-छोटी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से बड़े ब्लैकआउट हुए हैं। साल 2003 में स्विट्जरलैंड में एक पेड़ से बिजली लाइन कटने के बाद पूरा इटली अंधेरे में डूब गया था। इसलिए इस बार भी तकनीकी समस्या या साइबर हमला दोनों ही संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

spain blackout

Image Source : AP

स्पेन में ब्लैकआउट

 

 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *