राजस्थान: होटलवाले ने 6 मिनट वॉशरूम इस्तेमाल करने पर वसूले 805 रुपए, लड़की ने VIDEO शेयर कर सुनाई आपबीती


Rajasthan
Image Source : INDIA TV
होटल का बिल और पीड़ित परिवार की लड़की

सीकर: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गई एक फैमिली को एक होटल में वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए 805 रुपए चुकाने पड़े। इस फैमिली की एक लड़की ने वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई है और बताया है कि किस तरह उनकी ये धार्मिक यात्रा एक बुरे अनुभव में तब्दील हो गई।

लड़की ने वीडियो में क्या कहा?

लड़की ने वीडियो जारी कर बताया कि उसका परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। इसी दौरान उनकी बुजुर्ग मां की तबीयत बिगड़ी और उन्हें मतली, पेट में ऐंठन और उल्टी की तीव्र इच्छा होने लगी। इस दौरान उन्हें शौचालय जाने की जरूरत महसूस हुई। परिजनों ने आसपास शौचालय ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला।

इसके बाद परिवार पास के एक होटल में शौचालय इस्तेमाल करने की इच्छा से पहुंचा। परिजनों का अनुरोध था कि बीमार महिला को शौचालय इस्तेमाल करने दें। लेकिन होटल वाले ने शौचालय इस्तेमाल करने के इस परिवार से 805 रुपए वसूले।

लड़की ने वीडियो में बताया कि होटलवाले ने उनकी फैमिली से अभद्रता भी की और 805 रुपए भी वसूले। परिवार के पास उस समय अधिक चार्ज की गई राशि का भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि महिला की स्थिति खराब हो रही थी। 

लड़की का आरोप है कि जब उसने इस 805 रुपए का बिल मांगा तो होटलवालों ने कहा कि 100 रुपए कम दे दीजिए लेकिन बिल मत लीजिए। लेकिन लड़की ने अपनी बहादुरी से बिल लिया और फिर वीडियो जारी करके पूरी बात सोशल मीडिया पर बताई। 

लड़की का कहना है कि खाटू श्याम एक पवित्र जगह है। ऐसी जगह पर एक होटलवाले ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास पैसे थे तो उन्होंने मजबूरी में दे दिए लेकिन सोचिए कि अगर किसी ऐसे इंसान के साथ ये समस्या होती, जिसके पास पैसे भी नहीं होते तो वो क्या करता। (रिपोर्ट: इला)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *