MP Board Result 2025: कब जारी होंगे MP बोर्ड के रिजल्ट? यहां जानें संभावित तारीख


MP Board 10th 12th result 2025
Image Source : FILE PHOTO
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर देगा। रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट की तारीख बताएगा। ऐसे में इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट से संबंधित सूचना देखते रहें। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार अपना एडमिट ढूंढकर अवश्य रख लें क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए इसकी मदद पड़ सकती हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

साल 2025 की एमपी बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है। कक्षा 10वीं में 9 लाख से अधिक और 12वीं की परीक्षा मं 7 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी जो 19 मार्च तक चली और 25 फरवरी से कक्षा 12वीं की परीक्षा चली जो 25 मार्च तक चली थी।

कब आएगा रिजल्ट?

पिछले साल के रिजल्ट की तारीख 24 अप्रैल थी, यानी 24 अप्रैल के दिन एमपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे। वहीं, इस साल यानी 2025 में अभी रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं, ऐसे में संभावना जताई जा रही हैं कि यह पहले या दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी 12 मई के आसपास रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है।

कैसे देख सकेगें रिजल्ट?

  • रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर MPBSE Class 10th Result 2025 या MPBSE Class 12th result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
  • फिर इसे सबमिट करें, सबमिट करते हैं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अंत में इसे चेक करें और डाउनलोड कर रख लें।

ये भी पढ़ें:

यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए रेप और मर्डर के आरोपी, जेल अधीक्षक बोले- जग रही उम्मीद की नई किरण
CBSE 10th 12th Result 2025 Date: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं 12वीं के रिजल्ट? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *