RR vs GT Pitch Report: जयपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज मचाएंगे कहर, जानें इस मैच की पिच रिपोर्ट


RR vs GT
Image Source : INDIA TV
RR vs GT

आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान और गुजरात इस सीजन में एक बार पहले भी 9 अप्रैल को एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। उस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन की 82 रन की पारी के बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में अब राजस्थान अपने पिछले हार का बदला लेना चाहेगी।

RR vs GT: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच पर इस सीजन रन बनाना बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां पर बल्ले और गेंद के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि राजस्थान और गुजरात के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस पिच पर 170-190 का स्कोर एक अच्छा टोटल माना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि, यहां की पिच संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार होगी।

इस मैदान पर अब तक 59 आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 38 बार बाजी मारी है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 162 रन है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को अधिक सफलता मिली है, ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। 

RR vs GT: जयपुर का वेदर रिपोर्ट

जयपुर के मौसम की बात करें तो सोमवार 28 अप्रैल की शाम वहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान ह्यूमिडिटी सिर्फ 11% रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि सवाई मान सिंह स्टेडियम में मौजूद फैंस को पूरे 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

कप्तान ऋषभ पंत सहित Playing 11 के सभी प्लेयर्स पर हुआ एक्शन, इम्पैक्ट प्लेयर को भी नहीं बख्शा

क्रुणाल पांड्या ने खोला मैच विनिंग पारी का राज, विराट कोहली को लेकर भी कह दी बड़ी बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *