
पहली सालगिरह पर आरती सिंह ने की दोबारा शादी
टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी की थी। सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस पॉपुलर कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी पर खास अंदाज में दोबारा शादी की है। दोनों की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। आरती सिंह को 39 साल की उम्र में दीपक चौहान के रूप में अपना जीवनसाथी मिला। तब से, वह अपनी लाइफ एक नए तरीके से जी रही है। अपनी पहली सालगिरह के अवसर पर, इस जोड़े ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे फिर से लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो सुर्खियों में बना हुआ है।
आरती-दीपक ने त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर रचाई शादी
आरती सिंह ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में पहली एनिवर्सरी पर एक बार फिर से मंदिर में शादी रचाई है। साथ ही अपनी दोबारा शादी की झलकियां भी शेयर कीं। 28 अप्रैल, 2025 को आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे उन्होंने त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी पहली सालगिरह मनाई और फिर से विवाह के 7 पवित्र वचनों को दोहराया। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की बेबी पिंक साड़ी में फिर से उत्तराखंड में भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह स्थल पर फेरों के दौरान पहना था। साथ ही वीडियो साझा करते हुए, आरती ने खुलासा किया कि यह उनके पति दीपक की इच्छा थी कि वह उनसे त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘त्रियुगीनारायण मंदिर… उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है। दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करें और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद ले… इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपनी 7 वचनों को दोहराया और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। माता पार्वती और भगवान शिव हमें आशीर्वाद दें और हर बुरी नज़र से हमारी रक्षा करें। पहली सालगिरह हमेशा याद रहती है और हम इस एहसास को कभी नहीं भूलेंगे।’
त्रियुगीनारायण मंदिर की खासियत
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे। मंदिर का मुख्य आकर्षण एक अखंड अग्नि है जो इसके सामने जलती रहती है और ऐसा माना जाता है कि यह वही अग्नि है जो शिव-शक्ति के मिलन के बाद से जल रही है।