
वैभव सूर्यवंशी
28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाया। इस शतकीय पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवा लिया है। वहीं मैच खत्म होने के बाद आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैभव का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के संघर्ष की कहानी बताई है। वैभव ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनको और उनके परिवार को किन-किन मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा।
फैमली ने किया वैभव का सपोर्ट
मैच के बाद आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वैभव ने बताया कि आज वह जो कुछ भी हैं वो अपने माता-पिता की वजह से हैं। उनकी मां रोज सुबह जल्दी उठकर उनका टिफिन तैयार करती थीं ताकि वह प्रैक्टिस करने जा सकें। वैभव ने बताया कि उनकी मां सिर्फ तीन घंटे सोती थी। वैभव के पापा ने अपना काम छोड़ दिया ताकि उनका करियर बन सके। अब उनका बड़ा भाई उनका काम संभाल रहा है। उनके परिवार ने काफी मुश्किल समय देखे हैं। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने जो भी सफलता हासिल की वो सब माता-पिता के त्याग के कारण ही संभव हो पाया है।
शतकीय पारी को लेकर वैभव ने दिया बड़ा बयान
अपने ऐतिहासिक शतकीय पारी को लेकर वैभव ने कहा कि वह बहुत दिन से इस पारी की तैयारी कर रहे थे और आज जब रिजल्ट मिला तो उन्हें अच्छा लगा। वह आने वाले मैचों में और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वह हमेशा ही टीम के लिए कंट्रीब्यूट करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह आईपीएल में उनका पहला शतक है और टूर्नामेंट में यह उनकी तीसरी पारी थी। टूर्नामेंट से पहले जो प्रैक्टिस की थी, उसका अब उन्हें अच्छा नतीजा मिल रहा है। वह बस गेंद को देखकर खेलने की कोशिश करते हैं।
वैभव ने आगे बताया कि यशस्वी जायसवाल के साथ बैटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है। वह उन्हें समझाते हैं कि क्या करना है और दोनों के बीच पॉजिटिव बातें होती हैं। आईपीएल में शतक बनाना उनका सपना था और आज वह पूरा हो गया। उन्हें कोई डर नहीं लगता। वह बस एक बार में एक मैच खेलने और वहां अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देते हैं।
यह भी पढ़ें