Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। आपको बता दें कि इस बार 30 अप्रैल यानी बुधवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में सोना सस्ता होना अच्छी खबर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 728 रुपये की गिरावट के साथ 95,297 पर ट्रेड कर रहा है। सोने का पिछला बंद भाव 96,025 रुपये था। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। इस तरह बीते एक हफ्ते में सोना 4000 रुपये सस्ता हो गया है। कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि सोने के भाव में अभी और बड़ी गिरावट आ सकती है। इसका असर कल अक्षय तृतीया पर देखने को मिल सकता है। सोना सस्ता होने से मांग में कुछ तेजी आ सकती है। ज्वैलर्स का कहना है कि इस बार मांग बिल्कुल नहीं है। अक्षय तृतीया पर भी बाजार ठंडा रहने का अनुमान है।
ट्रेड वॉर सुलझने में नरमी से राहत
वैश्विक बाजार में सोना सस्ता हुआ है। अमेरिका और चीन समेत दूसरे देशों के बीच ट्रेड वॉर पर सुलह होने की उम्मीद से सोना सस्ता हुआ है। ट्रेड वॉर में नरमी के कारण मंगलवार को सोने में गिरावट आई, जबकि निवेशक फेडरल रिजर्व की नीति के मार्ग का आकलन करने के लिए अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। हाजिर सोना 0.4% गिरकर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोने के वायदे 0.2% गिरकर 3,342.40 डॉलर पर आ गए। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने में और गिरावट आने की पूरी उम्मीद है। ट्रेड वॉर में नरमी के बाद सोना सस्ता होगा। सोने में तेजी ट्रेड वॉर के कारण आई थी।
27,000 रुपये तक हो सकता है सस्ता
सोने के खनन कार्यों में लगी दुनिया की बड़ी कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटाली नेसिस ने यह दावा किया है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है। सॉलिडकोर के सीईओ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 12 महीनों के भीतर सोने की कीमत गिरकर $2,500 पर आ जाएंगी। सोने का दाम अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में $3,319 प्रति औंस है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बाजार में सोना 27 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो सकता है।