‘अनपढ़ और गंवार हैं’, इस एक्ट्रेस को डॉक्टर ने दी थी जेल भेजने की चेतावनी, ज्वाला गुट्टा ने भी किए थे सवाल


Samantha Ruth Prabhu
Image Source : INSTAGRAM
इस अभिनेत्री ने 2010 में किया था अपना एक्टिंग डेब्यू।

सोशल मीडिया पर इन दिनों मानो फिल्मी सितारों की थ्रोबैक फोटोज की जैसे कोई होड़ सी लग गई हो। आए दिन किसी ना किसी सेलेब्रिटी की पुरानी फोटोज वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर लोग उन्हें पहचानने की कोशिश करते हैं। इन दिनों दक्षिण भारतीय सिनेमा की भी एक एक्ट्रेस की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो उनके कॉलेज के दिनों की है। इस तस्वीर में इस एक्ट्रेस को पहचान पाना बेहद मुश्किल है। अगर आप भी इन्हें नहीं पहचान सके हैं तो आपको बता दें कि ये फोटो साउथ सिनेमा की उस एक्ट्रेस की है जो साउथ सिनेमा पर राज कर रही रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये हसीना लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। जी हां, फोटो में नजर आ रही ये लड़की कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु हैं।

जब एक सलाह के चलते विवादों में घिर गईं सामंथा

सामंथा साउथ सिनेमा की वो अभिनेत्री हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, कभी अपने करियर को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। यही नहीं, अपने बयानों को लेकर भी सामंथा कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अपने एक बयान के चलते तो सामंथा इस कदर घिर गई थीं कि एक डॉक्टर ने उन्हें जेल भिजवाने तक की चेतावनी दे दी थी। यही नहीं, बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी उन पर सवाल दागे थे। क्या था ये विवाद, चलिए जानते हैं।

ये थी विवाद की जड़

दरअसल, सामंथा ने पिछले साल वायरल इंफेक्शन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वायरल इंफेक्शन के इलाज के लिए दवाई के बजाय नेबुलाइजर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर इस्तेमाल करने से राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि ये मिक्सचर वायरल इंफेक्शन में जादू की तरह काम करता है। जैसे ही सामंथा का ये नुस्खा सुर्खियों में आया, एक्ट्रेस को कुछ यूजर्स ने घेर लिया। इनमें एक जाने-माने डॉक्टर और ज्वाला गुट्टा भी शामिल थीं।

सामंथा के नुस्खे पर भड़क उठे थे डॉक्टर

सामंथा के इस नुस्खे पर डॉ. एबी फिलिप्स ने नाराजगी जताते हुए सामंथा को ‘अनपढ़’ तक कह दिया था। उन्होंने कहा कि सामंथा को मेडिकल और साइंस की कोई समझ नहीं है। वह अनपढ़ और गवार हैं। डॉक्टर एबी फिलिप्स ने सामंथा के बताए नुस्खे को लेकर कहा कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सूंघने से जिंदगी को खतरा हो सकता है। यही नहीं, उन्होंने तो एक्ट्रेस को जेल भेजने तक की चेतावनी दे दी थी। इस पर सामंथा ने अपना बचाव किया और कहा कि उन्होंने ये सुझाव अच्छी नीयत से दिया था।

ज्वाला गुट्टा ने भी किए सवाल

सामंथा के इसी पोस्ट पर बैडमिंटन प्लेयर और तमिल एक्टर विष्णु विशाल की पत्नी ज्वाला गुट्टा ने भी सवाल खड़े किए। ज्वाला गुट्टा ने एक्स पर लिखा था- ‘वो सेलिब्रिटी, जो बड़ी संख्या में लोगों को दवा लिख रहा है, और लोग उसे फॉलो कर रहे हैं से मेरा मात्र एक सवाल है। मैं मानती हूं कि आपकी नीयत मदद करने की है, लेकिन बस ये बता दो कि अगर नुस्खा काम नहीं करता है और इसका कोई घातक परिणाम होता है, तो क्या आप उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए तैयार हैं?”

सामंथा रुथ प्रभु का करियर

सामंथा के करियर की बात करें तो उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री ने 2010 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘ये माया चेसावे’ थी, जिसके जरिए उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद साल 2012 में नानी और किच्चा सुदीप के साथ ‘ईगा’ में काम किया। सामंथा ने अपने 15 सालों के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें ‘थेरी’, ‘रंगस्थलम’, ‘रक्त ब्रह्मांड’, ‘महानटी’, ’10 एंड्राथुकुल्ला’, ‘ओ! बेबी’, ‘यशोदा’, ‘शाकुंतलम’, ‘खुशी’, ‘रमाय्या वस्थवैया’, ‘डुकुडू (द रियल टाइगर)’, ‘अनजान’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *