अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण कार्य कब पूरा होगा? सामने आ गई फाइनल तारीख, एक क्लिक में जानें


ram mandir
Image Source : PTI/FILE
राम मंदिर

अयोध्या: यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’

नृपेंद्र मिश्र ने और क्या कहा?

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा, ‘इस साल 5 जून तक राम मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। राम मंदिर के निर्माण के पूरा होने के दिन यानी 5 जून के एक-दो दिन बाद श्रद्धालु परिसर में स्थित सभी अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकेंगे।’

चुनौतियों पर क्या बोले नृपेंद्र मिश्रा?

राम मंदिर निर्माण के दौरान आने वाली चुनौतियों पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा कहते हैं, ‘टीमवर्क ने हमें सभी चुनौतियों का समाधान दिया है। हम हर दिन चुनौतियों का सामना करते हैं और उनका समाधान ढूंढते हैं। मैं न्यास को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने आर्थिक बाधाओं को आड़े नहीं आने दिया। इंजीनियरिंग और डिजाइन एक चुनौती थी, क्योंकि हमसे एक ऐसा मंदिर बनाने की उम्मीद की जा रही थी जो अगले 1000 सालों तक किसी भी तरह की आपदा का सामना कर सके।’

गौरतलब है कि अयोध्या स्थित राम मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां लाखों की संख्या में भक्त, रामलला के दर्शन के लिए आते हैं। अयोध्या स्थित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ था। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया था। पहली पूजा उसी दिन, 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुई, जिसमें महापूजा और महाआरती का आयोजन किया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *