
शख्स की पीट-पीटकर हत्या
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामला मंगलुरु शहर के कुडुपु गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृत शख्स के ऊपर 25 से ज्यादा लोगों के समूह ने हमला किया था।
क्या है पूरा मामला?
घटना 27 अप्रैल को दोपहर 3 बजे भात्रा कल्लुर्ती मंदिर के पास घटी। पुलिस का कहना है कि क्रिकेट खेलते समय विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसका शव मंदिर के पास मिला।
पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता लगा कि मौत की वजह चोट लगने और ब्लीडिंग है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और 15 लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल के मुताबिक, घटना के मुख्य आरोपी की पहचान कुडुप के ही रहने वाले सचिन के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लिया जा चुका है।
पुलिस अब सीसीटीवी और अन्य डेटा निकाल रही है और मामले में जांच जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें।
फरवरी में नोएडा से भी सामने आया था ऐसा मामला
नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान 32 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी पुलिस को बाद में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता लगा कि क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई। (इनपुट: भाषा)