
फराह खान ने बताया ‘पहला नशा’ की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा।
फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने फूड व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके इन व्लॉग्स को उनके कुक दिलीप ने खास बना दिया है। दोनों के बीच की मजेदार बातचीत को दर्शक खूब पसंद करते हैं। अब फराह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अलाया फर्नीचरवाला और उनकी मां पूजा बेदी के साथ एक मजेदार एपिसोड होस्ट किया। इस दौरान अलाया ने अपने खास प्रोटीन से भरपूर ब्लूबेरी पैनकेक तैयार किए। दूसरी तरफ फराह और पूजा पुरानी यादों में खो गईं और 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में साथ काम करने के दौरान की मजेदार कहानियां याद कीं।
आमिर खान-पूजा बेदी पर फिल्माया गया था ‘पहला नशा’
फराह ने पूजा बेदी, आमिर खान पर फिल्माए ‘पहला नशा’ से जुड़ी यादें शेयर करते हुए पूजा को टेरिबल डांसर बताया। दरअस, इस गाने को फराह खान ने ही कोरियोग्राफ किया था। 1992 में आई इस फिल्म आमिर खान और आयशा जुल्का लीड रोल में थे। अब फराह ने ‘जो जीता वही सिकंदर’ के आइकॉनिक सॉन्ग ‘पहला नशा’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया, जो बेहद मजेदार था।
फराह खान को याद आया ‘पहला नशा’ से जुड़ा किस्सा
फराह खान, अलाया को बताती हैं कि उनकी मां बिलकुल भी अच्छी डांसर नहीं हैं, जबकि अलाया शानदार डांसर हैं। इसके बाद फराह ‘पहला नशा’ में पूजा बेदी के स्कर्ट उड़ने वाले सीन के बारे में चर्चा करती हैं। फराह, अलाया से कहती हैं- ‘मैंने तुम्हारी मां के साथ काफी वक्त गुजारा है। मैंने उन्हें बहुत डांस कराने की कोशिश की। मुझे पूछना है कि इसके (अलाया) अंदर किसके जीन्स आए हैं, क्योंकि ये बहुत अच्छी डांसर है। तुम जानती हो, जब पूजा को कार के ऊपर खड़े होकर स्कर्ट में डांस करना था, लड़के बेहोश हो गए थे। वो नीचे फैन पकड़कर खड़े थे।’
ड्रेस को आगे से खीचती तो पीछे से उड़ने लगती- पूजा बेदी
पूजा तुरंत उस गाने की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि ये गाना शूट करना उनके लिए काफी मुश्किल था। पूजा कहती हैं कि फराह इसे बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं। पूजा ने स्पष्ट किया कि स्पॉट बॉय थोड़ी दूर खड़ा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब भी वह अपनी ड्रेस को आगे से नीचे खींचती थीं, तो वह पीछे से ऊपर की ओर उड़ जाती थी।
पूजा बेदी ने बताई पूरी कहानी
वह कहती हैं- ‘सेट पर एक स्पॉट बॉय था जो फैन लेकर खड़ा था, ताकि स्कर्ट उड़ती रहे। मैं अपनी ड्रेस को नीचे खींचने की बहुत कोशिश कर रही थी… लेकिन, पंखा चल रहा था और मैं सोच रही थी कि अपनी ड्रेस को संभालूं या डांस करूं। क्योंकि, जब मैं स्कर्ट को आगे से पकड़ती तो वह पीछे से उड़ने लगती और वहां मौजूद लोग हंस रहे थे। एक स्पॉट बॉय पीछे खड़ा था। मैंने इस गाने के दौरान थोंग पहन रखे थे।’ तभी फराह बताती हैं कि ये पहली बार था जब उन्होंने थोंग देखे थे। फराह ने कहा- ‘मैंने पहली बार थोंग देखा था। ये उन दिनों ये बहुत आम नहीं थे।