मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई, जानें पूरी बात


मदर डेयर के स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी।

Photo:@MOTHERDAIRYMILK ON X मदर डेयर के स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी।

अगर आप दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में रहते हैं तो आपको बुधवार से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा खरीदना पड़ेगा। कंपनी ने दूध के दाम बुधवार से बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि मदर डेयरी को 30 अप्रैल, 2025 से अपने दूध के उपभोक्ता मूल्य में 2 रुपये प्रति लीटर तक का संशोधन करना पड़ा है। खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि की वजह से यह मूल्य संशोधन जरूरी हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है।

दाम बढ़ने की मुख्य वजह

प्रवक्ता ने आगे कहा कि खरीद मूल्यों में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण हुई है। हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक हिस्सा दर्शाता है, जिसका मकसद किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *