राजस्थान: कुत्ते चबा रहे थे बुजुर्ग का कंकाल, 9 दिन से लापता थे; ब्याज पर पैसे देने का करते थे काम


मृतक की फाइल फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA
मृतक की फाइल फोटो

राजस्थान के पाली जिले में मंगलवार को हाईवे किनारे 60 साल के एक बुजुर्ग व्यापारी का कंकाल बरामद किया गया। कुत्ते उसे चबा रहे थे। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने जब कुत्तों को कंकाल चबाते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कुछ ही दिन पहले बेची थी जमीन  

पिछले नौ दिनों से लापता बुजुर्ग के भतीजे प्रकाश ने 24 अप्रैल को सोजत रोड थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय रामस्वरूप बावरी के रूप में की गई। बुजुर्ग की पूरी बॉडी को जानवरों नोच रखा था लेकिन कपड़ों से घरवालों ने शव की पहचान की। रामस्वरूप लोगों को ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे और उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपनी जमीन भी बेची थी ऐसे में घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

कंकाल पर लिपटे कपड़ों से परिजनों ने की पहचान

यह पूरा मामला मंगलवार पाली के शिवपुरा थाना इलाके का है। पुलिस उपाधीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि शिवपुरा थानाक्षेत्र के जाडन-मारवाड़ हाईवे पर सड़क किनारे मिले कंकाल की पहचान परिजनों ने उस पर लिपटे कपड़ों के आधार पर की। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। अधिकारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

जलगांव: लव मैरिज के एक साल बाद रिश्तेदार की शादी में आए बेटी-दामाद, पिता ने दोनों को गोलियों से भून डाला

‘लड़की को मारा, पैर में ठोके कील और फिर नमक डालकर जमीन में किया दफ्न’, मुजफ्फरपुर का है मामला

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *