
कश्मीर के बडगाम में हादसा, कई सीआरपीएफ जवान घायल
मध्य कश्मीर के बडगाम के खानसाहिब तहसील के दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन जिसका पंजीकरण नंबर अभी तक ज्ञात नहीं है, सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। स्पेशल क्यूएटी साउथ श्रीनगर रेंज के नौ जवान घायल हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सेना बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खानसाहिब तहसील के दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि वाहन अचानक असंतुलित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया, “इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के कई जवान घायल हुए हैं।” उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल जवानों की सही संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
देखें वीडियो
खबर अपडेट की जा रही है….