करिश्मा कपूर ने शेयर की दादा राज कपूर संग रेयर फोटो, देखकर खुशी से चहकीं करीना, खूब लुटाया प्यार


Karisma Kapoor
Image Source : INSTAGRAM
बहन करीना के साथ करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ काम किया और कई सुपरहिट फिल्में दीं। आज भी करिश्मा का करिश्मा कम नहीं हुआ है। उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। करिश्मा बॉलीवुड के फेमस खानदान कपूर परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और नामी परिवारों में से है। करिश्मा ने 1991 में प्रेम कैदी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब करिश्मा कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब भी बरकरार है। इस बीच एक्ट्रेस अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। करिश्मा ने इंटरनेशनल डांस डे पर एक बेहद प्यारी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की, जो हर किसी का दिल जीत रही है।

करिश्मा ने दादा राज कपूर संग शेयर की फोटो

करिश्मा कपूर ने इंटरनेशनल डांस डे पर अपने दादा महान राज कपूर संग पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने इंटरनेशनल डांस डे पर अपने पहले डांस पार्टनर अपने दादा राज कपूर जो ‘बॉलीवुड के शोमैन’ के नाम से मशहूर थे, उनके साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में करिश्मा दादा राज कपूर के साथ डांस करते दिखाई दे रही हैं और राज कपूर उनके साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने स्कर्ट और टॉप पहन रखा है और उनके बाल छोटे-छोटे हैं। करिश्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अपना पहला ऑफिशियल डांस शेयर कर रही हूं। इससे बेहतर डांस पार्टनर की उम्मीद नहीं की जा सकती थी।’

करीना का रिएक्शन वायरल

इस पोस्ट ने प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों की पुरानी यादें ताजा कर दीं। कई यूजर्स ने करिश्मा की इस फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए प्यार जाहिर किया। करिश्मा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान से भी पोस्ट पर रिएक्शन दिए बिना नहीं रहा गया। उन्होंने कमेंट में लिखा- ‘दिस इज जस्ट लव।’ 

करिश्मा के पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन

करिश्मा कपूर के पोस्ट पर फिल्मी दुनिया के अन्य हस्तियों ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, रिद्धिमा कपूर और संजय कपूर ने कमेंट बॉक्स में दिल वाले इमोजी भेज कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। वहीं सोफी चौधरी ने लिखा, ‘क्या अद्भुत तस्वीर है।’ करिश्मा के फैंस ने भी उनकी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, यह तस्वीर बहुत ‘अनमोल’ है और ‘हमेशा के लिए संजोकर रखने वाला पल’ है। एक दूसरे शख्स ने लिखा, महान कलाकार के साथ सुपर और शानदार डांस।

करिश्मा ने इन फिल्मों से लूटी वाहवाही

करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान में एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्म फेयर पुरस्कार जीता है। करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया। उनकी कुछ हिट फिल्में ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘दिल तो पागल’ है और ‘अदांज अपना-अपना’ जैसे फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *