
सांकेतिक फोटो।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और बेकसूरों की हत्या के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। हालांकि, इस गुस्से के कारण कई लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। इस बीच अब कर्नाटक के मंगलुरु जिले से हत्या की खबर सामने आई है। मंगलुरु में एक दिहाड़ी मजदूर की रविवार को क्रिकेट मैच के दौरान कथित तौर पर “पाकिस्तान समर्थक नारे” लगाने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब पीड़ित की पहचान कर ली गई है।
मृतक की हुई पहचान
पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में जिस शख्स की हत्या हुई उसकी पहचान हो गई है। जिला पुलिस ने बुधवार को कहा कि पीड़ित का नाम अशरफ है और वो केरला के वायनाड का रहने वाला था।इस मामले में अब तक पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, अन्य 5 की तलाश अभी जारी है।
पीट पीटकर की गई हत्या
यह घटना बीते रविवार की शाम को करीब 5.30 बजे प्रकाश में आई, जब पुलिस को एक अज्ञात शव के बारे में सूचना मिली। शव पर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था। प्रारंभ में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए वेनलॉक जिला अस्पताल भेज दिया गया था। कुलशेखर निवासी दीपक कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो के आधार पर घटना के आरोपियों की गिरफ्तारियां की हैं। शुरुआती जांच में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान अशरफ ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जिससे नाराज होकर 25 युवकों ने अशरफ को पीट पीटकर मार दिया।
CM सिद्धारामैया ने दिया बयान
मंगलुरु के कुडुपु में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर कर्नाटक के CM सिद्धारामैया ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि, सिद्धारामैया ने ये भी कहा है कि जो कोई भी पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाता है, वह गलत है। यह देशद्रोह का कृत्य है।