CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक


सीआईएससीई रिजल्ट 2025
Image Source : FILE
सीआईएससीई रिजल्ट 2025

CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी यूनिक आईडी(UID) और इंडेक्स नंबर का उपयोग करना होगा। स्टूडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। 

कैसे करेंगे चेक 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद  स्टूडेंट्स को होम पेज पर कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स को मांगे गए विवरण को भरना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने परिणाम खुल जाएगा। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें।

डायरेक्ट लिंक

अगर आपको रिजल्ट चेक करने में कोई समस्या आती है तो आप अपने परिणाम को डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट पर या एप में जाना होगा। DigiLocker होमपेज पर, CISCE सेक्शन दिखाई देगा। इसके बाद की प्रोसेस निम्नवत है।  

ICSE (कक्षा X) के लिए

  • “कक्षा X परिणाम प्राप्त करें” पर क्लिक करें
  • इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि (प्रवेश पत्र के अनुसार) दर्ज करें
  • “सबमिट” पर क्लिक करें

ISC (कक्षा XII) के लिए

  • “कक्षा XII परिणाम प्राप्त करें” पर क्लिक करें
  • इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें
  • “सबमिट” पर क्लिक करे

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *