
मोटोरोला भारतीय बाजार में पेश करने जा रहा है नया स्मार्टफोन।
2025 के बीते 4 महीने में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। आने वाले महीनों में भी कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स भी इंडियन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने भारतीय फैंस के लिए आज यानी 30 अप्रैल 2025 को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो कि Motorola Edge 60 Pro होगा।
मोटोरोला का आज लॉन्च होने वाला है Motorola Edge 60 Pro पहले लॉन्च हुए Motorola Edge 50 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन कंपनी के ई-स्टोर पर स्पेसिफिकेशन्स और बैंक ऑफर्स के साथ लिस्टेड है। अगर आप कई महीने तक चलने वाला ड्यूरेबल स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए Motorola Edge 60 Pro एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मिलिट्री-ग्रेड सरतिफकेशन के साथ लॉन्च करेगी।
Motorola Edge 60 Pro में होंगे धांसू फीचर्स
Motorola Edge 60 Pro में आपको 6.7 इंच क्वाड कर्व्ड p-OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके साथ ही टूट-फूट के साथ कॉर्निंग गोरल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन मिलेगी। इस स्मार्टफोन को साथ आप डेली रूटीन वर्क के साथ साथ मल्टी टास्किंग और हैवी टास्क वाले काम भी कर पाएंगे। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर मिलने वाला है।
मोटोरोला इस स्मार्टफोन को 12GB तक की LPDDR5X RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। पॉवर देने के लिए इसमें यूजर्स को 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 90W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा जिससे आप अपने फोन को करीब-कीब एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे।
यूजर्स को मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
Motorola Edge 60 Pro में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 50+50+10 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। अगर आप सेल्फी लेने के दीवाने हैं तो आपको इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो इसे कंपनी मिडरेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें 31,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसमें डिस्काउंट ऑफर भी पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें- कहीं कोई आपकी लोकेशन तो ट्रैक नहीं कर रहा? इन आसान स्टेप्स से होगा खुलासा
