
जाति जनगणना पर क्रेडिट वॉर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को बड़ा फैसला किया गया है। मोदी कैबिनेट देश भर में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है। भारत में 94 साल बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी। साल 2011 की जनगणना में जातियां गिनी गई थीं लेकिन उसके आंकड़े कभी सामने नहीं आए। वहीं, अब मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्षी दलों के बीच क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस जातिगत जनगणना के फैसले को राहुल गांधी की जीत बता रही है तो वहीं, राजद ने पटना में पोस्टर लगाकर इस फैसले का क्रेडिट लालू यादव और तेजस्वी यादव को दिया है।
पोस्टर में क्या लिखा?
देश में जाति जनगणना करने के केंद्र सरकार के फैसले पर पटना में कांग्रेस और RJD ने पोस्टर लगाया है। कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी को और राजद के पोस्टर में लालू-तेजस्वी को धन्यवाद दिया गया है। कांग्रेस के पोस्टर पर लिखा है- सरकार किसी की हो, सिस्टम गांधी का ही चलेगा। वहीं, दिल्ली क़ी सड़कों पर पोस्टर लगे हैं। जनगणना के मामले पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल के पोस्टर के साथ लिखा- झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।
धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष को दिया जवाब
विपक्षी दलों के बीच जाति जनगणना को लेकर मचे क्रेडिट वॉर पर धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब दिया है। प्रधान ने कहा- “कल जब यह फैसला हुआ तो कुछ लोग भड़क गए। वे कह रहे थे कि सरकार उनकी है, सिस्टम हमारा है। 1951 में सरकार और सिस्टम पर किसका नियंत्रण था? अगर देश में बाबा साहब और महात्मा गांधी नहीं होते, अगर नेहरू के मन में सामाजिक संवेदनशीलता का मुद्दा नहीं होता, अगर संविधान सभा से सलाह लेने की जरूरत नहीं होती, तो आज देश में आरक्षण नहीं होता। नेहरू जाति आधारित आरक्षण के कट्टर विरोधी थे। मंडल आयोग की रिपोर्ट को 10 साल तक किसने बंद रखा? वीपी सिंह की सरकार में भाजपा के ही सुझाव पर मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की गई। राजीव गांधी भी ओबीसी आरक्षण के खिलाफ भाषण देते थे। कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश के वंचित, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ रही है। इसीलिए आज उनका पाखंड दिख रहा है।”
पूरे देश में जाति जनगणना होगी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया था कि मोदी सरकार पूरे देश में जाति जनगणना कराएगी। जनगणना के साथ ही जातियों की गिनती होगी। आजाद भारत में पहली बार केंद्र सरकार जाति जनगणना करवाएगी। अश्विनी वैष्णव ने जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला- पूरे देश में होगी जाति जनगणना, गन्ने का FRP भी बढ़ाया गया
‘हम मोदी सरकार को सपोर्ट करते हैं’, जाति जनगणना और पहलगाम हमले पर राहुल गांधी का बड़ा बयान