अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत पर एस जयशंकर का बयान- ‘पहलगाम हमले के योजनाकारों को…’


भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री के बीच बातचीत।
Image Source : PTI/AP
भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री के बीच बातचीत।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच बातचीत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को साफ तौर पर कह दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरें में लाया जाना चाहिए। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

क्या बोले एस जयशंकर?

भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर के अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत के बारे में जानकारी दी है। एस जयशंकर ने कहा- “कल अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”

कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने की ये अपील

इधर, कतर, सऊदी अरब और कुवैत ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता जाहिर की है। तीनों देशों ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने तथा कूटनीतिक तरीके से इस पूरे मुद्दे का समाधान करने की अपील की है। कतर ने कहा है कि संकटों और विवादों के समाधान के लिए बातचीत ही सबसे बेहतर तरीका है।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *